Virat Kohli vs Gautam Gambhir Fight: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर आईपीएल मैच के बाद हुई लड़ाई इस समय काफी चर्चा में है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मैच के दौरान हुई इस झड़प की शुरूआत कहां से हुई, इसे लेकर वहां मौजूद लोगों के अलग अलग मत हैं. कुछ इसे बचपना कह रहे हैं तो कुछ लोगों को इस प्रतिद्वंद्विता में मसाला मिल रहा है जबकि कुछ का मानना है कि जेंटलमैन गेम में इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए. इस लड़ाई के दौरान दोनों दिग्गजों के बीच क्या बातचीत हुई थी इसके लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. कैमरे में कैद हुई इस लड़ाई में दोनों ने जमकर मां बहन की गालियां भी दी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट-गंभीर की लड़ाई पर सबसे बड़ा खुलासा
एक टीम में शामिल चश्मदीद ने कहा इस घटना के बाद में बताया, ‘आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं. मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यो दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यो रहा था. इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) को लगातार गालियां दे रहे हैं.’ चश्मदीद ने आगे कहा, ‘गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जाएंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो. तब विराट ने कुछ कहा. इसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी.’
दोनों दिग्गजों के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
चश्मदीद ने बताया, ‘गौतम ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल. इस पर विराट ने कहा कि मैने आपको कुछ बोला ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हो. इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है और विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभालकर रखिए.’ चश्मदीद ने कहा, ‘गंभीर ने कहा कि तो अब तू मुझे सिखाएगा. इसके बाद दोनों को अलग किया गया.’
साल 2013 में भी हुई थी लड़ाई
चश्मदीद के अनुसार दोनों का बर्ताव बचकाना था. इससे पहले 2013 में भी आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान दोनों में झड़प हुई थी. कोहली उस समय सुपरस्टार बनने की ओर थे जबकि गंभीर केकेआर के कप्तान थे. गंभीर आज भी उतने ही आक्रामक हैं और टीवी विशेषज्ञ भी हैं. इसके अलावा लखनऊ के मेंटॉर हैं. वहीं कोहली आरसीबी की धुरी है हालांकि कागजों पर फाफ डु प्लेसी कप्तान हैं. भारत के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘दोनों के आपसी संबंध काफी पेचीदा हैं. गौतम बुरा इंसान नहीं है लेकिन उससे निपटना कठिन है. उसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विराट का नाम ले रहे दर्शकों को मुंह पर ऊंगली रखने का इशारा नहीं करना चाहिये था.’
ये भी पढ़ें
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

