Sports

virat kohli video call with wife anushka sharma and his little kids after punjab vs bengaluru match viral | WATCH: फ्लाइंग किस और खूब सारी मस्ती, वामिका-अनुष्का-अकाय संग विराट कोहली की क्यूट वीडियो कॉल



Kohli Video Call with Anushka and Vamika: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. दरअसल, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और अपने बच्चों से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए. कोहली इस जिस तरह से बात कर रहे हैं, उसे देख हर कोई ‘क्यूट’ कह रहा है. विराट कोहली ने इस मैच में 77 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
कोहली ने किया वीडियो कॉलRCB की जीत के जश्न कोहली ने अपने परिवार के साथ भी मनाया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया और बेटी वामिका के साथ मस्ती करते नजर आए. अपने परिवार से बात करते समय कोहली फ्लाइंग किस देते हुए भी नजर आए. उनका यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. कोहली पहले भी मैदान पर ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की है.
— rea (@reaadubey) March 25, 2024
— (@ViratGangIN) March 25, 2024
​ये भी पढ़ें : जब सिक्‍योरिटी को धता बताते हुए कोहली के चरणों में जा लेटा फैन, लग गया गले
परिवार को लेकर बोले कोहली
जनवरी के बाद से विराट क्रिकेट नहीं खेले थे. अब आईपीएल में लौटने पर उन्होंने परिवार के साथ बिताए समय को लेकर कहा, ‘हम देश में नहीं थे. हम ऐसी जगह पर थे, जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना, दो महीने तक सामान्य महसूस करना, मेरे लिए मेरे परिवार के लिए यह एक शानदार अनुभव था. दो बच्चे होने पर पारिवारिक दृष्टिकोण से चीजें बिल्कुल अलग हो जाती हैं. बस एक साथ रहने की क्षमता, आपके अपने बड़े बच्चे के साथ कनेक्शन बनाना. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर पाकर मैं ईश्वर का इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता था. यह एक बेहद ही शानदार अनुभव रहा, जब सड़क पर कोई पहचान नहीं रहा था.’ बता दें कि कोहली के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आ रहा थे.
ये भी पढ़ें : होली पर कोहली के बल्ले से बरसे रन…टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, अनोखा ‘शतक’ लगाया
मैच में छाए कोहली
विराट कोहली ने इस मैच में न सिर्फ 77 रन बनाकर महफिल लूटी, बल्कि उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच में विराट ने दो कैच लपके और इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 172 कैच दर्ज थे. विराट कोहली के नाम अब 174 कैच हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : ‘मेरा नाम T20 क्रिकेट को प्रमोट…’ RCB की बेहतरीन जीत के बाद बोले विराट कोहली



Source link

You Missed

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

anil mishra
Uttar PradeshNov 4, 2025

पंद्रह साल से नहीं छुई कैंची…..कौन हैं ये शख्स जिनकी मूंछें बनी हुई हैं सुल्तानपुर की पहचान? पढ़ें इनकी कहानी

कुछ लोगों का शौक इतना अनोखा होता है कि वही उनकी पहचान बन जाता है. सुल्तानपुर के एक…

Scroll to Top