Virat kohli Latest Test Ranking: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से हरा दिया. हालांकि, सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में कोहली का बल्ला खामोश रहा लेकिन जब उनका बल्ला चला तो ऐसा चला कि सब देखते रह गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से शानदार 186 रनों की बड़ी पारी निकली. उनकी इस पारी के चलते उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में बड़ा फायदा हुआ है. उन्होंने लम्बी छलांग लगा दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई लम्बी छलांग
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में बडा फायदा मिला है. कोहली ने ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8 पायदान की लम्बी छलांग लगाई है जिसके बाद वह अब 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, वह अभी टॉप-10 की सूची से बाहर हैं लेकिन उनके इस एक शतक से उन्हें 54 रेटिंग का फायदा हुआ है. कोहली के अब 705 रेटिंग अंक हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का ये बल्लेबाज नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन आईसीसी की जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 पर कायम हैं. उनके 915 रेटिंग अंक हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव स्मिथ हैं. स्मिथ के 872 रेटिंग अंक हैं. टॉप-10 में भारत के दो बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत एक पायदान नीचे होकर 9वें नंबर पर आ गए हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 1 पायदान ऊपर चढ़कर 10 स्थान पर पहुंच गए हैं.
कोहली ने लगाया करियर का 28वां शतक
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में अपना 28वां शतक पूरा किया इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 241 गेंदों का सामना किया. कोहली की ये पारी कोई ताबड़तोड़ अंदाज में नजर नहीं आई. कोहली ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया और शतक पूरा किया. अपने इस 28वें शतक तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 5 चौके ही लगाए. इसी के साथ यह उनके करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक बन गया है. इससे पहले उनका शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था जिसमें उन्होंने शतक पूरा करने के लिए सबसे ज्यादा 289 गेंदों का सामना किया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
दिल्ली बम विस्फोट: कौन हैं वे 18 लोग, जिनके पर बाज़ की नज़र बनाए हुए है पुलिस, एक गलती और खुल जाएंगे सारे राज
लखनऊः दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर यूपी एटीएस की टीम लगातार जांच कर रही है और गिरफ्तार डॉक्टरों…

