Sports

virat Kohli test captaincy indian team Syed Kirmani reaction Virat Kohli steps down from Indian test captain |कोहली की कप्तानी छोड़ना इस दिग्गज भारतीय को नहीं हुई सहन, विराट को कहा Bad Looser!



नई दिल्ली: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में भारत 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान सैयद किरमानी ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए लताड़ लगाई है. 
कोहली को लगाई फटकार 
पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज सैयद किरमानी ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा कि वह ऐसा जाहिर कर रहे हैं, जैसे वो एक वैड लूजर हैं, जो कि वो हैं नहीं. कोहली हमेशा ही हार को लेकर सीरियस रहता है. क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. हर खिलाड़ी को टीम ये समझने की जरूरत है. हम हर बार चैंपियन नहीं बन सकते हैं. क्रिकेट में हार जीत होनी भी जरूरी है. हमने 1983 में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर वर्ल्ड कप जीता है. 
किरिमानी रहे हैं शानदार विकेटकीपर 
सैयद किरमानी भारत के महान विकेटकीपर्स में से एक हैं. वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव के साथ उन्होंने एक अहम साझेदारी की थी. किरमानी ने भारत  के लिए 88 टेस्ट मैचों में 2759 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए 49 वनडे मैच भी खेल हैं. वह निचले क्रम पर बेहतरीन पारियां खेलने के लिए याद किए जाते हैं. 
भारत के सबसे सफल कप्तान हैं कोहली 
विराट कोहली  (Virat Kohli) भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की, जिसमें भारत को 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा. उनसे आगे सिर्फ साउथ अफ्रीका (South Africa) के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने विदेशों में जीतना सीखा. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सीरीज जीती. कोहली हमेशा ही मैदान पर आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. 
धोनी और शास्त्री को दिया धन्यवाद
विराट कोहली (Virat Kohli)  ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.’ धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.’
pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022




Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top