भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टॉप अधिकारियों ने हालांकि विराट कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली
विराट कोहली अभी सिर्फ 36 वर्ष के हैं और वह कुछ साल तक और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. ऐसे में ये खबर उनके फैंस को मायूस कर सकती है. विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं.