नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) द्वारा टेस्ट क्रिकेट को अपनाने और ‘पिछले 5 सालों में फॉर्मेट के बैंड एम्बेसडर’ होने के लिए तारीफ की. मुंबई में सीरीज के फाइनल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस पर 372 रन की जीत के बाद न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की.
विराट क्यों हैं टेस्ट में बेस्ट?
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई टीम पिछले 5 सालों में टेस्ट मैच के लिए एक एम्बेसडर रही है, तो यह भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) है. विराट टेस्ट मैच क्रिकेट की पूजा करते हैं, जैसा कि ज्यादातर टीम करते हैं.’
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के नए शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब होगा पहला मैच
पिछले 5 सालों की मेहनत का नतीजा
4 साल तक भारत को कोचिंग देने वाले रवि शास्त्री ने अपने पॉडकास्ट पर जाने-माने लेखक जेफरी आर्चर को बताया, ‘अगर आप टीम में किसी से पूछें, तो उनमें से 99 फीसदी कहेंगे कि उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट पसंद है. इसलिए, भारत ने पिछले 5 सालों में जो किया है, वो हर साल के आखिर में दुनिया की नंबर 1 टीम के रूप में बना रहता है.’
WTC Final की हार पर बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने हेड कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान टेस्ट में टीम की कामयाबियो को बताया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की आखिरी हार के बारे में बात की. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में 2 सीरीज जीतने के लिए भारत की लड़ाई में वापसी हुई. शास्त्री ने कहा, ‘हम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा डब्ल्यूटीसी फाइनल हार सकते हैं, लेकिन हम पिछले 5 सालों से फॉर्मेट पर हावी हैं.’
G-Ram-G bill introduced in LS amid din
NEW DELHI: The Lok Sabha on Tuesday witnessed fierce protests from Opposition members after the government introduced a…

