Virat Kohli Statement, ODI World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है. 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत होगी जबकि 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारत के करोड़ों-अरबों फैंस चाहते हैं कि भारत 12 साल बाद फिर से विश्व चैंपियन बने. इससे पहले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 15 साल पूरे कर लिए हैं. अपने शानदार करियर के दौरान विराट ने कई बाधाओं को पार किया लेकिन भारत के इस पूर्व कप्तान ने सोमवार को कहा कि आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup-2023) उनके सामने नई चुनौती लेकर आएगा. वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होगा. विराट कोहली ने कहा कि वह स्वदेश में वर्ल्ड कप में खेलने की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं.
मुश्किलों से कतराते नहीं हैं…
34 साल के कोहली ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उत्सुक रहना चाहिए. जब मुश्किलें सामने आती है तो आप उत्साहित हो जाते हैं. आप इससे कतराते नहीं हैं. 15 साल के बाद भी मुझे मुकाबले पसंद हैं. वर्ल्ड कप उनमें से एक (चुनौती) है. यह मुझे उत्साहित करता है, मुझे कुछ नया चाहिए जो मुझे अगले स्तर पर ले जाए.’
हमसे ज्यादा कोई नहीं चाहता
कोहली ने इससे इनकार नहीं किया कि उन पर और टीम पर अपेक्षाओं का दबाव होगा लेकिन उन्होंने याद दिलाया कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी खिताब जीतना नहीं चाहता. उन्होंने कहा, ‘दबाव हमेशा रहता है. फैंस हमेशा कहते हैं कि हम चाहते हैं कि (टीम) विश्व कप जीते. मैं कहूंगा कि वे मुझसे ज्यादा नहीं चाहते. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि उम्मीदें और लोगों की भावनाएं हैं लेकिन कृपया जान लीजिए कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता.’
अब 34 की उम्र…
दिल्ली से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले कोहली को पता है कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए क्या करना होता है. उनकी कप्तानी में भारत ने 2008 में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता और वह 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में स्वदेश में 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने कहा, ‘मेरे करियर का मुख्य आकर्षण स्पष्ट रूप से 2011 में वर्ल्ड कप जीतना है. मैं उस समय 23 वर्ष का था और शायद मुझे इसकी अहमियत समझ नहीं आई. अब 34 साल की उम्र में कई और विश्व कप खेलने के बाद, जिन्हें हम जीत नहीं पाए हैं, इसलिए मैं सभी सीनियर खिलाड़ियों (2011 में) की भावनाओं को समझता हूं.’
सपना सच होने की तरह
कोहली ने आगे कहा, ‘सचिन तेंदुलकर के लिए और भी अधिक क्योंकि यह उनका आखिरी विश्व कप था. वह तब तक कई विश्व कप खेल चुके थे और अपने गृहनगर मुंबई में इसे जीतना उनके लिए बहुत खास था. मेरा मतलब है, यह सपना सच होने की तरह था.’ भारतीय टीम अब एशिया कप में खेलती नजर आएगी, जिसका आगाज 30 अगस्त से होना है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी.
Why Is Bowen Yang Leaving ‘SNL’? What We Know About His Midseason Exit – Hollywood Life
Image Credit: Will Heath/NBC Bowen Yang, one of Saturday Night Live‘s main cast members and comedy fan favorite,…

