Sports

virat kohli statement before ipl 2024 said its my dream to know how it feels to win trophy | Virat Kohli: ‘मेरा सपना है कि ट्रॉफी…’, IPL 2024 से पहले विराट कोहली ने बताई दिली ख्वाहिश



Virat Kohli Statement: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उम्मीद जतायी कि वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आगामी सीजन में ट्रॉफी जिताने की पूरी कोशिश करेंगे. बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में ही खिताब जीत लिया, लेकिन फ्रेंचाइजी की पुरुष टीम पिछले 16 वर्षों से खिताब जीतने के पल का इंतजार कर रही है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ‘आरसीबी अनबॉक्स’ कार्यक्रम के दौरान कोहली ने कहा, ‘उनका ट्राफी जीतना शानदार था. जब उन्होंने यह (डब्ल्यूपीएल) खिताब जीता तो हम देख रहे थे. उम्मीद है कि हम ट्रॉफियों को दोगुना करेंगे जो सच में बहुत खास होगा.’ 
RCB का बदला नामविभिन्न पक्षों की लंबे समय से चली आ रहे अनुरोध पर ध्यान देते हुए इस साल आईपीएल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का नाम आधिकारिक तौर पर ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ कर दिया गया है. कोहली का यह आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ 17वां सीजन होगा. उन्होंने इससे पहले कहा कि वह आईपीएल ट्रॉफी जीतने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपने कौशल और अनुभव पर निर्भर होंगे. 
मेरा सपना की ट्रॉफी का एहसास…
कोहली ने आरसीबी अनबॉक्स में कहा, ‘यह जानना मेरा सपना है कि आईपीएल ट्रॉफी जीतने का अहसास कैसा होता है. मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जो पहली बार ट्रॉफी जीतेगी.’ आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं अपनी काबिलियत और अपने अनुभव के साथ फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा.’ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि आरसीबी के प्रति उनकी कमिटमेंट अटूट रहेगी. 
महिला खिलाड़ियों को गार्ड ऑफ ऑनर
वहीं भारत, कर्नाटक और आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को एक समारोह के दौरान टीम के ‘हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया. इस कार्यक्रम में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और स्मृति मंधाना ने भाग लिया. आरसीबी महिला टीम को उनके पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया. महिला टीम ने मैदान के चारों ओर ‘ट्रॉफी वॉक’ भी की.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top