Virat Kohli Statement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आईपीएल के मौजूदा सीजन में जमकर चल रहा है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक जड़ा. उन्होंने फिर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने जड़ा अर्धशतक
आरसीबी के सुपरस्टार विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ओपनिंग करते हुए 34 गेंद में 50 रन की पारी खेली. उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. हालांकि, तब उन्हें स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर और कमेंटेटर साइमन डूल ने कॉमेंट्री के दौरान कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे.
‘निजी रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं विराट’
आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में कोहली ने 44 गेंद में 61 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उनके रन बनाने की रफ्तार धीमी हो गई थी. इस पर ही कॉमेंट्री के दौरान साइमन डूल ने कोहली को लेकर कहा कि वह निजी रिकॉर्ड के लिए खेलते हैं. तब डूल ने कहा था कि कोहली ने शुरुआत तो बिल्कुल तेज रफ्तार ट्रेन की तरह की लेकिन, 42 से 50 रन बनाने में उन्होंने 10 गेंद खेलीं. उसी मैच में निकोलस पूरन ने महज 15 गेंद में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोकी.
कोहली ने दिया करारा जवाब
रॉबिन उथप्पा से जियो सिनेमा पर खास बातचीत करते हुए कोहली ने कहा, ‘हां, एंकर रोल अहम होता है. मैं इससे पूरी तरह इत्तेफाक रखता हूं. बहुत से लोग हैं, जो इस परिस्थिति में कभी खेले नहीं हैं. वे खेल को अलग नजरिये से देखते हैं. जैसे ही पावरप्ले खत्म होता है, उन्हें लगता कि अब तो बड़े शॉट्स बंद हो गए. बस, स्ट्राइक रोटेट हो रही है. मैं स्ट्राइक रेट के बारे में नहीं सोचता हूं. ये नहीं सोचता हूं कि मेरा स्ट्राइक रेट 160 के ऊपर ही होना चाहिए. मैं टी20 क्रिकेट में परिस्थिति के मुताबिक खेलता हूं. अगर हालात ऐसे हैं तो मैं 230 के स्ट्राइक रेट से भी खेल सकता हूं. मैं किसी भी दिन ऐसा कर सकता हूं. मैं हमेशा टीम के लिए खेलता हूं, अपने लिए नहीं.’
बड़ा स्कोर नहीं बनाने पर जताई निराशा
विराट कोहली को 34 गेंद में 50 रन बनाने और 3 कैच लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाने के लिए निराश दिखे. कोहली ने कहा, ‘मैं काफी निराश था कि मैं फुल टॉस गेंद पर आउट हो गया. अच्छा खेल रहा था और 50 रन बनाने के बाद अगली 10 गेंद में 30-35 रन बनाना चाह रहा था. मुझे लगा कि इस पिच पर 175 रन का स्कोर काफी था. मुझे लगा कि यह थोड़ा धीमा हो गया था.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
MNREGA gets new name, 125 days of employment
Enacted in 2005, the existing law is one of India’s largest social security measures, aimed at ensuring the…

