Virat Kohli Viral Video : 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप जीता. बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद टीम इंडिया वहीं फंसी हुई है. बेरिल तूफान के चलते टीम होटल में ही है. हालांकि, टीम जल्द ही भारत लौटेगी. इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, वह पत्नी अनुषका शर्मा को होटल की बालकनी से बारबाडोस का तूफान दिखा रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
विराट-अनुष्का का वीडियो कॉल
फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया होटल हिलटन में स्टे कर रही थी और अब भी तूफान के चलते उसी में रुकी है. इसी होटल में से विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल पर बारबाडोस का तूफान दिखाते नजर आए. बता दें कि साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीतने के बाद भी विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से वीडियो कॉल पर बात की थी. ग्राउंड पर ही उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बेटे अकाय और बेटी वामिका से बात की थी.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 2, 2024
Congress slams Centre over MGNREGA renaming; calls move attempt to ‘erase’ Gandhi’s legacy
NEW DELHI: The Congress on Saturday criticised the Union government over the Cabinet’s approval of a Bill to…

