Sports

Virat kohli shares another spiritual post on social media platform instagram WTC Final 2023 IND vs WI | Virat Kohli: विराट कोहली ने फिर शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट, देख फैंस भी हो जाएंगे मायूस!



Virat Khohli Instagram Story: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के बाद से ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी चर्चा  में रहे हैं. वह लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे पोस्ट डाल रहे हैं जिसे देखकर फैंस भी हैरान हैं. बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों रेस्ट पर है. आगामी 12 जुलाई से टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है, जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस बीच कोहली ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली ने शेयर किया ये पोस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद से ही विराट कोहली लगातार अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर फैंस भी इस सोच में पड़े हुए हैं कि आखिरकार विराट ऐसा क्यों कर रहे हैं. बता दें कि आमतौर पर उनसे ऐसा देखने को नहीं मिलता है. अब उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की है जिसमें एक QUOTE लिखा हुआ है और उसका अर्थ है, ‘मन संदेह में रहता है. दिल भरोसे में रहता है. विश्वास वह पुल है जो अहंकार मन से मुक्ति की ओर ले जाता है…’

पहले भी शेयर किए पोस्ट
बता दें कि पिछले दिनों विराट कोहली ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मशहूर अंग्रेजी लेखक और वक्ता एलन विल्सन वाट्स का एक क्वोट शेयर किया था, जिसका मतलब था, ‘परिवर्तन से अर्थ निकालने का एकमात्र तरीका है उसमें डुबकी लगाना, उसके साथ चलना और नृत्य में शामिल होना.’ हालांकि, कोहली ने इस बीच अपनी वर्कआउट की फोटो और वीडियो भी साझा की थीं. 
WTC फाइनल में नहीं बने रन 
बात करें विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में रनों की तो उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले. पहली पारी में वह 2 चौकों के साथ 14 रन ही बना सके. हालांकि, दूसरी पारी में उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वह 49 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके निकले. कोहली को आउट करने के लिए स्टीव स्मिथ ने एक बेहतरीन कैच लपका था. ऐसे में कोहली अब आगामी वेस्टइंडीज दौरे में रन बनाने पर नजर रखेंगे. आने वाले कुछ महीनों में एशिया कप और वर्ल्ड कप भी होना है. इन बड़े टूर्नामेंट्स में कोहली का रन बनाना टीम की जीत के लिए बेहद जरूरी होगा.



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top