Sports

Virat kohli share photo on twitter before india vs australia test series viral fans reaction | Virat Kohli: विराट कोहली ने AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शेयर की ये फोटो, फैंस बोले-एक नंबर किंग



Virat Kohli Viral Photo: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले ही उन्होंने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो वायरल  हो रही है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कोहली ने शेयर की ये फोटो 
भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर धूप लेते हुए एक फोटो शेयर की है. इसमें वह बेहद सुंदर दिखाई दे रहे हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए क्या बात है किंग. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है कि एक नंबर बाबा. फैंस इस फोटो को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. 
pic.twitter.com/HY5cEvXdmU
— Virat Kohli (@imVkohli) January 30, 2023
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
विराट कोहली पिछले एक दशक से नंबर तीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं. उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 104 टेस्ट मैचों में 8119 रन, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाए हैं. 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में कुलमिलाकर उन्होंने 74 शतक लगाए हैं. 
कोहली को उनके फैंस उन्हें चेस मास्टर कहकर बुलाते हैं. वह बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी गेंदबाजों को ध्वस्त कर सकें. वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi-अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshNov 7, 2025

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इन 3 में कोई भी एक तरीका काफी – न्यूज़18 हिंदी

चावल में कभी नहीं लगेंगे कीड़े, खराब भी चमक उठेगा, इनमें कोई भी एक तरीका काफी प्रभावी बरसात…

After Assam CM's treason case order, Silchar residents sing Tagore song in protest
Top StoriesNov 7, 2025

असम के सीएम के देशद्रोह मामले के आदेश के बाद, सिलचर के निवासी विरोध में टैगोर की गीत गाते हैं

गुवाहाटी: असम के कछार जिले के सिलचर शहर के निवासी एक साथ “अमर सोनार बांग्ला, अमि तोमय भालोबासी”…

Scroll to Top