Sports

Virat Kohli set to back in 4th test Cape Town Newland Cover Drive Practice Picture went Viral Team India| Virat Kohli के फैंस के लिए Good News, तीसरे टेस्ट से पहले आई सुकून देने वाली तस्वीर



केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को उम्मीद है कि वो अपने पसंदीदा कप्तान को 11 जनवरी से एक बार फिर खेलते हुए देखेंगे.

विराट ने की कवर ड्राइव की प्रैक्टिस
टेस्ट कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को नेट प्रैक्टिस की और उनके ऑफ ड्राइव और कवर ड्राइव इस बात का इशारा है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. वो पीठ दर्द की वजह से जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे.
यह भी पढ़ें- कौन है टीम इंडिया का सबसे धारदार पेस बॉलर? जिसके पास हमेशा होता है ‘प्लान बी’
टेस्ट सीरीज जीतने का इरादा
भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग में मिली हार को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने के मकसद से प्रैक्टिस शुरू की. बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘हम यहां खूबसूरत केपटाउन में हैं. भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है.’
 
We are here at the picturesque Cape Town #TeamIndia begin preparations for the 3rd Test #SAvIND pic.twitter.com/U8wm0e0zae
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022

कोहली की वापसी की उम्मीद
तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा टेस्ट केपटाउन 11 से 15 जनवरी के बीच खेला जाएगा. अगर वनिराट कोहली मैच के लिए फिट हो जाते हैं तो हनुमा विहारी को उनके लिए टीम में जगह बनानी होगी. बीसीसीआई ने एक और ट्वीट में कई तस्वीरें दी हैं जिनसे में से एक फोटो में कोहली को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाया गया है.
 
It’s GO time here in Cape Town #TeamIndia all set and prepping for the series decider #SAvIND pic.twitter.com/RgPSPkNdk1
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022

दूसरे टेस्ट में मिली थी हार
दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कवायद में लगी भारतीय टीम ने सेंचुरियन में पहले मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके शानदार शुरुआत की थी लेकिन जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में दूसरे टेस्ट में उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

राहुल द्रविड़ ने जताई थी उम्मीद
भारतीय टीम बीते शनिवार को केपटाउन पहुंच गई थी. भारत दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के बिना उतरी थी लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई थी कि वो निर्णायक मैच के लिए फिट हो जाएंगे. कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न थी और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली थी. 

सिराज के खेलने पर सस्पेंस बरकरार
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के तीसरे मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. वो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जगह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) या उमेश यादव (Umesh Yadav) को प्लेइंग 11 में लिया जा सकता है. 




Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top