Sports

Virat Kohli says no better batting pitch else once you get used to pace before match against south africa t20 world cup 2022 | अगर आदत पड़ जाए तो… विराट कोहली ने SA से भिड़ंत से पहले पिच को लेकर कह दी ऐसी बात



T20 World Cup, IND vs SA: दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. इस बीच टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया की पिच और मैदान को लेकर अपनी बात रखी है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इस बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में ही खेला जा रहा है. 
कोई वीडियो नहीं देखता
विराट कोहली ने कहा है कि वह मैदान पर उतरने से पहले कोई वीडियो नहीं देखते हैं. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेलने की अपनी तैयारियों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं कोई वीडियो नहीं देखता. मैं सीधे नेट्स पर जाता हूं और चीजों को समझने की कोशिश करता हूं. बेशक, आप शुरुआती कुछ गेंद समझने में गलती करते हो लेकिन यह एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है. आप बल्लेबाजी जानते हैं, आप प्रतिक्रिया देते हैं. इसके बाद, आपको एहसास होता है कि अगर कोई गेंद इस तरह से उछलती है, तो आपको कैसे बल्ला चलाना है.’
पिचों की तारीफ
भारतीय धुरंधर बल्लेबाज ने कहा है कि एक खिलाड़ी को अगर पेस की आदत पड़ जाए तो ऑस्ट्रेलिया की पिच बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी होती है. उन्होंने कहा, ‘आप भारत से ही किसी टूर्नामेंट के लिए तैयार होकर नहीं आ सकते. आप परिस्थितियों का पता लगाते हैं और फिर मैदान के हिसाब से खुद को ढालते हैं. बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर कोई विकेट नहीं है, अगर आपको यहां गति (पेस) की आदत हो.’
ऑस्ट्रेलिया है विराट को पसंद
विराट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलते समय उन्हें अपने खेल में किसी तरह के बदलाव की जरूरत नहीं होती है. दरअसल, विराट को इस देश में खेलना पसंद है और यह उनके आंकड़े भी बताते हैं. इस देश में विराट ने अपने 55 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 66 पारियों में 56.44 की औसत से कुल 3,274 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से 11 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. वह इस देश में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (3300 रन) से कुछ ही रन पीछे हैं.
भारत की अब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत
रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया और फिर नीदरलैंड्स को 56 रनों से मात दी. अब पर्थ में रविवार 30 अक्टूबर को भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. दक्षिण अफ्रीका ने दो में से एक मैच जीता है और जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मैच बारिश में धुल गया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Russia, US to join Navy events next year; China, Pak & Turkey not invited
Top StoriesNov 1, 2025

रूस, अमेरिका अगले साल नौसेना कार्यक्रम में शामिल होंगे; चीन, पाकिस्तान और तुर्की को आमंत्रित नहीं किया गया है

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इन समारोहों में भारत की नौसेना के लिए मुक्त, खुले, और…

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

पहले महारैली और अब मायावती ने चल दी बड़ी चाल, अखिलेश यादव के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने विरोधियों को पटखनी देने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. उन्होंने…

'When is appropriate time for J&K statehood restoration?' CM Omar asks Centre
Top StoriesNov 1, 2025

जम्मू-कश्मीर राज्य की स्थिति बहाल करने के लिए उचित समय क्या है? सीएम उमर ने केंद्र से पूछा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को ‘सही समय’ के बारे में बार-बार जोर देने के…

Scroll to Top