Sports

Virat Kohli same mistake again and again Adil Rashid became dangerous for Virat check kohli stats vs spin | बार-बार एक ही गलती…विराट के लिए ‘काल’ बना ये बॉलर, अहमदाबाद में भी मुंह ताकते रह गए कोहली



India vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी से सामना करते हुए 55 गेंद पर 52 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि विराट अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगा देंगे, लेकिन वह आदिल रशीद का शिकार बन गए. उन्होंने विकेटकीपर फिलिप साल्ट को कैच थमा दिया.
पांचवीं बार विराट को किया आउट
वनडे में यह पहला मौका नहीं है जब कोहली को आदिल ने आउट किया है. इंग्लैंड के इस दिग्गज स्पिनर ने पांचवीं बार वनडे में विराट को अपना शिकार बनाया है. कोहली उनकी लेग स्पिन के सामने हमेशा से जूझते हुए नजर आते हैं. अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही दिखा. एक बार तो उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील भी आदिल ने की थी, लेकिन विराट बाल-बाल बच गए थे.
कोहली पर भारी आदिल
कोहली ने अब तक 10 वनडे पारियों में आदिल रशीद का सामना किया है. इस दौरान 130 गेंदों पर उन्होंने 112 रन बनाए. विराट को आदिल ने वनडे में 5 बार आउट किया है. उनके खिलाफ विराट का औसत 22.40 और स्ट्राइक रेट 86.15 का रहा है. इन आंकड़ों को देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदिल रशीद किस तरह विराट के लिए वनडे में ‘काल’ बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जागा मैच फिक्सिंग का भूत, बांग्लादेश में आया भूचाल, इस क्रिकेटर पर लगा बैन
2024 से वनडे में लेग स्पिन के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
पारी: 4गेंद: 40रन: 26आउट: 4
ये भी पढ़ें: गजब टोपीबाज आदमी है…1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान
गिल के साथ शतकीय साझेदारी
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उनका यह निर्णय दूसरे ओवर में ही सही साबित होता दिखा. मार्क वुड ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित को विकेटकीपर साल्ट के हाथों कैच कराया. रोहित 2 गेंद पर 1 रन ही बना सके. उनके आउट होने के बाद विराट ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की.



Source link

You Missed

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers
Top StoriesDec 21, 2025

Eagle Team Nabs Six Drug Peddlers

Hyderabad:The Elite Action Group for Drug Law Enforcement (EAGLE force), in coordination with Hyderabad, Cyberabad and Warangal law…

Scroll to Top