नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 138 रन बनाए और कोलकाता को 139 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में कोलकाता ने 2 गेंद रहते ये मुकाबला जीत लिया. विराट कोहली इस आईपीएल में आखिरी बार RCB की कप्तानी करते हुए नजर आए, उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ने का निर्णय पहले ही ले लिया था. मैच के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए.
कोहली का वीडियो वायरल
विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ हार के बाद भावुक नजर आए. विराट कोहली के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी मैच के बाद भावुक होते दिखाई दिए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और एबी डीविलयर्स के चेहरे साफ बयां कर रहे हैं कि वह इस हार से बेहद निराश हैं.
first time kohli is crying.Last match as RCB Captain. @imVkohli @BCCI @ICC @IPL#Kohli#crying#last#match#captain#rcb pic.twitter.com/kZDWQgwKRT
— Shubham Yadav( Dainik Bhaskar) (@shubham00211591) October 11, 2021
फिर टूटा विराट का सपना
इसी के साथ एक बार फिर से विराट कोहली का आईपीएस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. विराट पिछले 13 सालों से इस एक ट्रॉफी को जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार उनके हाथ हार ही लगी है. इस टीम ने 3 बार को फाइनल तक का भी सफर तय किया है, लेकिन हर बार दूसरी टीम ने आरसीबी को मात देकर ट्रॉफी उठाई है.
विराट ने छोड़ी कप्तानी
इसी के साथ विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी को भी छोड़ दिया है. ये आरसीबी की कप्तानी करते हुए विराट का आखिरी मैच था. विराट कोहली चाहते थे कि वो आईपीएल ट्रॉफी के साथ आईपीएल में कप्तानी छोड़ें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और उन्हें फिर इंतजार करना पड़ेगा.
Source link
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

