Asia Cup 2023 Final IND vs SL: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है. वहीं, प्लेइंग 11 में कुल 6 बदलाव किए गए हैं. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के लिए ये मैच काफी खास है. ये दोनों खिलाड़ी 13 साल बाद एक-साथ वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मैच खेले रहे हैं.
13 साल का इंतजार हुआ खत्मविराट कोहली और रोहित शर्मा 13 साल बाद एक-साथ वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल मैच खेल रहे हैं. साल 2018 के बाद ये पहला मौका है जब एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वनडे फॉर्मेट में पिछला एशिया कप टीम इंडिया ने ही जीता था. उस समय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा ने ही संभाली थी. वहीं, विराट कोहली उस टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें आराम दिया गया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2010 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का फाइनल एक-साथ खेला था.
एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम
टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
Bombay HC slams BMC, pollution board over air quality; says authorities failed to ensure compliance
MUMBAI: The Bombay High Court on Tuesday pulled up the civic authorities and the pollution control board, saying…

