India vs West Indies Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच गई है. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया 1 महीने के ब्रेक के बाद खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती करेगी. इस अहम दौरे के लिए एक घातक खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ जुड़ गया है.
टीम इंडिया से जुड़ा सबसे घातक खिलाड़ीसोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस में पहला अभ्यास कैंप लगाएंगे. इससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के साथ जुड़ गए हैं. विराट कोहली लंदन में छुट्टियां बिता रहे थे. वह लंदन से सीधा बारबाडोस पहुंच हैं. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पेरिस में छुट्टियां बिताने के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं.
बारबाडोस में प्लेयर्स ने खेला वॉलीबॉल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अभ्यास से पहले खिलाड़ियों ने बारबाडोस बीच पर वॉलीबॉल खेला. इसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में विराट कोहली, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद सिराज आदि प्लेयर्स नजर आ रहे हैं. वहीं, हेड कोच राहुल द्रविड़ भी वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए. भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी.
— BCCI (@BCCI) July 3, 2023
वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-
12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

