Virat Kohli Retirement: टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने सोमवार (12 मई) को क्रिकेट में अपने सबसे फेवरेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. उनके संन्यास ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया. 36 साल के इस खिलाड़ी को अभी भी टीम इंडिया का सबसे फिट प्लेयर माना जाता है. इसके बावजूद वह पहले टी20 और फिर टेस्ट से रिटायर हो गए. उनके ऐलान के बाद कई सवाल सामने आए. कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें नहीं रोका तो कुछ का कहना है कि गौतम गंभीर नई टीम तैयार करना चाहते हैं और उसमें विराट की जगह नहीं. अब कोहली के संन्यास पर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
अप्रैल में दे दी थी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद विराट ने संन्यास का प्लान तैयार कर लिया था. पर्थ में शतक लगाने के बाद विराट वहां बाकी चार मैचों में फेल हो गए थे. आईपीएल 2025 की शुरुआत के कुछ दिनों बाद ही कोहली ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले एक शक्तिशाली प्रशासक को अपने फैसले के बारे में बता दिया. विराट ने बताया था कि वह वनडे में खेलेंगे, लेकिन टेस्ट से संन्यास लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: कभी नहीं भूल पाएंगे ये 5 जीत, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विश्व में बजाया था डंका
कोहली ने क्यों किया फैसला?
विराट के फैसले के पीछे का सबसे बड़ा कारण सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाह रहे हैं. इंग्लैंड दौरे को देखते हुए बीसीसीआई ऐसे फैसले के लिए तैयार नहीं था. इसलिए बोर्ड और अगरकर ने कोहली से जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेने और इस मामले पर कुछ और सोचने के लिए कहा. हालांकि, विराट ने अपना मन बना लिया था और बीसीसीआई के दिग्गजों ने समझ लिया था कि वे देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान को संन्यास लेने से नहीं रोक पाएंगे.
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रुके
7 मई को कोहली ने फिर से बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों से संपर्क किया क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा करना चाहते थे. हालांकि, उन्हें फिर से अपना बयान सार्वजनिक करने से पहले कुछ दिनों तक इंतजार करने की सलाह दी गई. उस समय ऑपरेशन सिंदूर तेजी से चल रहा था और पाकिस्तान के साथ तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था. सीजफायर के बाद विराट ने बीसीसीआई को बताया क वह अपने फैसले के बारे में सबको बताने जा रहे हैं और उन्होंने सोमवार को टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
ये भी पढ़ें: ‘मैच ही नहीं जीता, मानसिकता भी बदल दी…’, विराट कोहली के संन्यास पर भावुक हो गए इरफान पठान, किया ये स्पेशल पोस्ट
इंग्लैंड में कोहली का परिवार
विराट हाल के समय में जब भी मौका मिलता है तो वह इंग्लैंड चले जाते हैं. उनकी वाइफ अनुष्का अपने दोनों बच्चों के साथ वहीं रहती हैं. विराट परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं. कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वह मेडिकल इमरजेंसी के लिए इंग्लैंड गए थे. दरअसल, उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वह इंग्लैंड चले जाते हैं और उनके संन्यास के पीछे यही सबसे बड़ा कारण है.