Virat Kohli retirement inside story Dressing room atmosphere lack of freedom Agarkar Ravi Shastri Connection | नया खुलासा: ड्रेसिंग रूम का माहौल, आजादी की कमी और…ये है विराट कोहली के संन्यास की इनसाइड स्टोरी

admin

Virat Kohli retirement inside story Dressing room atmosphere lack of freedom Agarkar Ravi Shastri Connection | नया खुलासा: ड्रेसिंग रूम का माहौल, आजादी की कमी और...ये है विराट कोहली के संन्यास की इनसाइड स्टोरी



Virat Kohli Retirement Inside Story: भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले कुछ दिन काफी उथल-पुथल वाले रहे हैं. एक हफ्ते के अंदर कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. इससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ ही दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. वहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. उससे पहले कोहली का संन्यास लेना किसी को पच नहीं रहा है. विराट के रिटायरमेंट पर रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
फिर कप्तानी चाहते थे विराट?
भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया. वह 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हारा था. ऐसे में कोहली एक नई चुनौती चाहते थे. उनकी नजर टेस्ट में फिर से टीम को बेस्ट बनाने पर थी. खबरों के अनुसार, कप्तानी की भूमिका में लौटकर इस परिवर्तन के दौर में टीम को संभालने का अवसर चाहते थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कुछ और ही विचार थे.
ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश नहीं थे विराट
क्रिकबज की एक रिपोर्ट में पता चला है कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्हें मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने के फैसले के बारे में बता दिया गया था. वह अपनी नई चुनौतियां चाहते थे.मौजूदा प्रबंधन के तहत उन्हें कथित तौर पर वह आजादी, माहौल और सकारात्मकता नहीं मिल रही थी जो वह चाहते थे. पिछली ड्रेसिंग रूम की तुलना में मौजूदा सेटअप का माहौल बहुत अलग था.
ये भी पढ़ें: विराट के संन्यास के बाद कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? ये हैं कोहली की जगह लेने के दावेदार
जय शाह और रवि शास्त्री से हुई थी बात 
बल्ले से लगभग तीन साल के खराब फॉर्म के बाद विराट ने को एक नई चुनौती की तलाश थी. इसके बिना दुर्भाग्य से उनके पास सफेद जर्सी में अपनी यात्रा जारी रखने का कोई कारण नहीं था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अंतिम फैसला लेने से पहले कोहली ने पूर्व भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री से बात की थी. विराट ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह से भी बात की थी, लेकिन यह अभी तक पता नहीं है कि यह बातचीत किस हद तक आगे बढ़ी.उनकी और बोर्ड के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक राजीव शुक्ला के बीच एक बैठक होनी थी, लेकिन भारत-पाक राजनीतिक परिदृश्य के कारण इसके लिए पर्याप्त समय और स्थान नहीं बन सका.
 
Illustrious legacy Inspiring intensity Incredible icon 
The Former #TeamIndia Captain gave it all to Test Cricket 
Thank you for the memories in whites, Virat Kohli #ViratKohli | @imVkohli pic.twitter.com/febCkcFhoC
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
 
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: ‘आपने गलत किया…’, सामने दिखे विराट तो फैन ने कह दिया कुछ ऐसा, हैरान हो गईं अनुष्का
अगरकर से दो बार फोन पर चर्चा
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विराट ने हाल के दिनों में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से कम से कम दो बार फोन पर बात की थी. लेकिन इनमें से कोई भी बातचीत उन्हें टेस्ट से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदलने में कामयाब नहीं हुई. अगर बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज के बाद परिवर्तन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया होता, तो विराट और रोहित दोनों ही संन्यास नहीं लेते और 5 मैचों की सीरीज के बाद फैसला करते.




Source link