Sports

Virat Kohli Pakistan Mystery Girl Love watch video her heart broken argument with chacha | विराट और PAK मिस्ट्री गर्ल के प्यार के बीच में आए चाचू, लड़की बोली- पड़ोसी से…



Mystery Girl, India vs Pakistan: धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल एशिया कप में बिजी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup-2023) के पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और इस बात से उनकी एक पाकिस्तानी फैन का दिल टूट गया. ये मिस्ट्री गर्ल पाकिस्तान से श्रीलंका केवल विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए आई थी.
हार्दिक और ईशान ने जमाया रंगभारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 का ग्रुप-ए मैच बारिश के कारण बेनजीता रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया के 4 विकेट 66 के स्कोर तक गिर गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या और नंबर-5 पर उतरे ईशान किशन ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप की. हार्दिक ने 87 जबकि ईशान ने 82 रन बनाए. टीम इंडिया की पारी 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमटी. पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. बारिश के कारण पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई.
शाहीन ने किया बोल्ड
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इस मैच में पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने बोल्ड किया. विराट कोहली नंबर-3 पर बल्लेबाजी उतरे लेकिन महज 7 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने इस दौरान एक चौके की मदद से 4 रन बनाए. सस्ते में आउट होने के कारण विराट की एक फैन का दिल भी टूट गया.
‘मेरा दिल टूट गया’
श्रीलंका के कैंडी में ये मुकाबला खेला गया था, जिसे देखने के लिए पाकिस्तान से एक महिला फैन भी पहुंची. वह विराट की बड़ी फैन है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह एक इंटरव्यू में कहती है, ‘विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं. मैं खासतौर से उनके लिए श्रीलंका आई थी, क्योंकि मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखना चाहती थी. मैं उनसे शतक की उम्मीद लगा रही थी लेकिन मेरा दिल टूट गया.’
A Pakistan fan came for Virat Kohli said:
“I came only for Virat Kohli, I expected a century from him. My heart is broken”. pic.twitter.com/PTbfhuOT9d
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2023
पड़ोसी से प्यार नहीं कर सकते क्या?
इस लड़की ने आगे कहा, ‘मैंने एक गाल पर पाकिस्तान का झंडा बनवाया है और दूसरे पर इंडिया.’ इसी बीच उन्हें बगल में खड़े एक शख्स ने टोका कि विराट को क्यों सपोर्ट कर रही हो, तो इस पर उस लड़की ने कहा, ‘चाचा, पड़ोसी से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है.’ अगर बाबर या विराट में से किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो… इसके जवाब में उसने कहा – विराट कोहली. उन्होंने विक्ट्री का निशान भी दिखाया. पीछे से कुछ लोग- वैरी बेड-वैरी बेड भी कहने लगे लेकिन वह लड़की मुस्कुराती रही.




Source link

You Missed

India, Bahrain strengthen defence and security ties, move toward key trade and investment pacts
Top StoriesNov 3, 2025

भारत और बहरीन ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत किया, और महत्वपूर्ण व्यापार और निवेश समझौतों की ओर कदम बढ़ाया

भारत और बहरीन के बीच निवेश और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए वार्ता जारी है। विदेश मंत्री एस…

Over 100 Akasa Air flights lit up in tricolour to cheer women’s cricket team during World Cup final
Top StoriesNov 3, 2025

अकासा एयर के 100 से अधिक उड़ानें विश्व कप फाइनल के दौरान महिला क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए तिरंगे के रंग में रोशन हुईं।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी विश्व कप फाइनल में समर्थन देने के लिए, अकासा…

मोरिंगा के फायदे
Uttar PradeshNov 3, 2025

इम्युनिटी, स्किन, हड्डियां… किस चीज़ में फायदेमंद नहीं है मोरिंगा? फायदे जानने के बाद रह जाएंगे हैरान – उत्तर प्रदेश समाचार

मोरिंगा यानी सहजन का पेड़ भारत में प्राचीन समय से ही सेहत और पोषण का खज़ाना माना जाता…

Scroll to Top