Sports

Virat Kohli on test century against australia in Ahmedabad India vs Australia series | Virat Kohli: 1205 दिन के बाद विराट के करियर में आया ये खास पल,कहा- मुझे फिर से शांति मिली



Virat Kohli India vs Australia: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से हाल ही में कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं. वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस सीरीज के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी एक पारी पर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि इस पारी ने उन्हें शांति, आराम और रोमांच दिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1205 दिन के बाद करियर में आया ये खास दिन 
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक बनाने से उन्हें एक तरह से शांति मिली है. इस शतक से विराट ने टेस्ट क्रिकेट में तीन साल का अपना शतक सूखा समाप्त किया था. 1205 दिन के इन्तजार के बाद कोहली ने 2019 के बाद अपना पहला और कुल 28वां शतक बनाया. उनका यह शतक पिछले शतक के बाद 41 पारियों के बाद आया था. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में 136 रन बनाए थे.
विराट कोहली ने दिया ये बड़ा बयान 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने अच्छे दोस्त और आरसीबी टीम साथी एबी डिविलियर्स के यू ट्यूब शो में कहा, ‘मैंने जब यह शतक बनाया और इसे एक बड़े स्कोर में बदला, तो मुझे फिर से शांति, आराम और रोमांच मिला. क्रिकेट के दृष्टीकोण से जीवन में मैं खुश और सहज हूं लेकिन जब आप खेलते हैं तो आप ऐसी ही अनुभूति चाहते हैं.’ विराट ने कहा, ‘मैं और एबी पिछले कुछ समय से संपर्क में हैं वह जानते हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट को कितना महत्व देता हूं. हालांकि मैंने टी 20 में परफॉर्म किया है और वनडे में शतक बनाए हैं लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि सफेद बॉल क्रिकेट में जब आप सही दृष्टीकोण से उतरते हैं तो आप बाधाओं को पार कर सकते हैं.”
बड़ी पारी ना खेलने से परेशान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह टीम के प्रति अपने योगदान से खुश थे लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाने से पहले टेस्ट में अपनी पिछली 15 पारियों में एक भी फिफ्टी प्लस का स्कोर नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छे स्कोर बना रहा था लेकिन यदि आप मुझसे पूछें कि मैं इससे खुश था. मैं नहीं था. मैं अपनी क्षमता के अनुसार टीम के लिए प्रदर्शन करने में गर्व महसूस करता हूं. मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था. मैं बड़े रन बनाना चाहता हूं चाहे घर में हो या बाहर. मैं ऐसा कुछ हद तक कर पा रहा था लेकिन मैं वो प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा था जो पहले हुआ करता था.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Congress leader Bhanwar Jitendra Singh faces court case over alleged custody of MF Husain painting
Top StoriesNov 13, 2025

कांग्रेस नेता भानवर जितेंद्र सिंह पर आरोपित एमएफ हुसैन की पेंटिंग के संरक्षण मामले में अदालती कार्रवाई

पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, जिन्हें गांधी परिवार के करीबी माना जाता है पूर्व कांग्रेस…

Faridabad module probe extends to Mhow, police trace past of Al-Falah University founder
Top StoriesNov 13, 2025

फरीदाबाद मॉड्यूल प्रकरण की जांच मोहो तक पहुंची, पुलिस अल-फलाह विश्वविद्यालय के संस्थापक के पिछले जीवन का पता लगाती है

जावद के भाई ने एक निवेश कंपनी शुरू की थी जिसने स्थानीय निवासियों से दोनों हिंदुओं और मुसलमानों…

Scroll to Top