Sports

Virat Kohli on Team India tour of South Africa in December IND vs SA Series Coronavirus Variant Omicron | भारत के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आया विराट कोहली रिएक्शन, जानिए कोरोना के खतरे को लेकर क्या कहा



मुंबई: टीम इंडिया को इसी महीने दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India Tour of South Africa) पर जाना है, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का असर इस क्रिकेट सीरीज पर पड़ता हुआ दिख रहा है. अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है.
विराट कोहली ने जताई उम्मीद
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के आने के बाद हर तरफ दहशत का माहौल है
कोरोना के खतरे को लेकर क्या बोले कोहली?
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान विराट कोहली ने कहा,‘हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं. हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. राहुल भाई (द्रविड़) ने सभी सीनियर खिलाड़ियों से बात की है. ये जरूरी है कि हम किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहें .’
हालात नॉर्मल नहीं हैं: कोहली
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं. हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है.’ भारतीय सीनियर टीम को 17 दिसंबर से अगले सात हफ्ते तक दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं . 
इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम 2 मैदान जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.
 
भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22 का अब तक का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबरदूसरा टेस्ट – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबरतीसरा टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 11 जनवरीदूसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 14 जनवरीतीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 16 जनवरी

पहला टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 19 जनवरीदूसरा टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 21 जनवरी
तीसरा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 23 जनवरीचौथा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 26 जनवरी



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top