Sports

virat kohli on indian opener kl rahul batting it is necessary for t20 world cup deadly player rohit sharma | Virat Kohli: T20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली की रोहित को सलाह, इस घातक खिलाड़ी का टीम में रहना जरूरी



Virat Kohli Rohit Sharma T20 World Cup: भारतीय टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप से बाहर होना पड़ा. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में विराट कोहली एक तूफानी पारी खेली. कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपना शतक जमाया. अब उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. 
Virat Kohli ने दिया ये बयान 
विराट कोहली ने केएल राहुल के लिए बोलते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें उनकी (केएल राहुल की) पारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि हम जानते हैं कि केएल का टी20 वर्ल्ड कप में होना कितना महत्वपूर्ण है. हम सभी जानते हैं कि वह इस प्रारूप में क्या कर सकते हैं. वह बहुत साफ और बेहतरीन शॉट खेलते हैं.’ कोहली ने महसूस किया कि एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बनाने के बावजूद टीम टी20 वर्ल्ड कप में जाने के लिए आत्मविश्वास से भरी हुई है. 
Rohit Sharma के लिए कही ये बात 
विराट कोहली ने कहा, ‘हम जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम कितने आश्वस्त हैं. मुझे यकीन है कि भविष्य में अच्छी चीजें होने वाली हैं.’ भारत के आल-फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के साथ यह भारत को वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी देगा. रोहित शर्मा के टीम के अनुभव का जिक्र करते हुए कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने से चीजें बेहतर होंगी. 
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी 
केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 101 रनों की जीत में 151 के अच्छे स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों में 62 रन बनाए. राहुल ने विराट कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की. KL Rahul ने अपने दम पर भारतीय टीम को ढेरों मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 टी20 मैचों में 1653 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top