Sports

Virat Kohli on his favorite bollywood actress during his childhood early days not anushka its Karishma kapoor virat birthday | अनुष्का, ऐश्वर्या को नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस को पसंद करते थे विराट कोहली, इंटरव्यू में किया खुलासा



Virat Kohli Favorite Actress : टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए. विराट फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं जहां टी20 वर्ल्ड कप का मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) खेला जा रहा है. विराट को उनके जन्मदिन पर कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी हैं. इस बीच आपको बताते हैं कि विराट की बचपन में पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट ने शादी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से की है.
विराट का आज जन्मदिन
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी गिनती आज के दौर में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. वह जब मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बंधी रहती हैं. उन्होंने कई मैचों में अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है. फिलहाल वह टी20 वर्ल्ड कप में रंग जमा रहे हैं और उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है. विराट ने इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की है और अभी तक 4 में से 3 मैचों में अर्धशतक जमाए हैं.
कौन थी फेवरेट एक्ट्रेस?
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें बचपन में कौन सी एक्ट्रेस पसंद थी. कोहली ने तब बताया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करते थे. विराट ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की. इस कपल के एक बेटी है जिसका नाम वामिका है. वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.
शानदार है करियर
कोहली ने अभी तक 102 टेस्ट, 262 वनडे और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 27 टेस्ट, 28 अर्धशतकों की बदौलत 8074 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक जमाते हुए कुल 12344 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं जिससे कुल 3932 रन बनाए हैं. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top