Sports

Virat Kohli on Breaking Sachin Tendulkar Centuries World Record know what his reaction | Virat Kohli: सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बोले विराट कोहली, रिएक्शन से मचा दी सनसनी!



Virat Kohli on Sachin Tendulkar World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर रिएक्ट किया है. विराट फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह इस टीम की कई साल तक कप्तानी संभाल चुके हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट ने किया रिएक्ट
दिल्ली टीम से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट ने स्वीकार किया है कि महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना वास्तव में उनके लिए एक ‘भावनात्मक क्षण’ होगा. बता दें कि सचिन ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में 49 शतकों के साथ अपने करियर को खत्म किया था. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100वां (टेस्ट में 51 शतक) शतक था. उस समय खेल के जानकारों का मानना था कि तेंदुलकर के रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा.
बेहद करीब हैं विराट
विराट कोहली ने हालांकि 274 एकदिवसीय मैचों में 46 शतक जड़ दिए हैं. यह 34 साल का बल्लेबाज तीन और शतक के साथ अपने बचपन के आदर्श खिलाड़ी की बराबरी कर लेगा. कोहली से इस मुकाम तक पहुंचने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण होगा.’
डॉक्यूमेंट्री में कई और खिलाड़ी शामिल
विराट कोहली, युवराज सिंह, दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम, फुटबॉलर सुनील छेत्री, हरमनप्रीत कौर और पैरा-एथलीट अवनि लेखरा के साथ खेल परिधान एवं सामग्री बनाने वाली कंपनी प्यूमा ने ‘डिजनी प्लस हॉटस्टार’ के साथ मिलकर छह-भाग वाली वृत्तचित्र सीरीज (Documentary Series) तैयार की है. इसमें इन खिलाड़ियों के जीवन यात्रा के साथ फिटनेस से जुड़े पहलुओं को शामिल किया गया है. (PTI से इनपुट)
जरूर पढ़ें
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top