Sports

virat kohli not in mood of retirement gave powerful statement after lifting champions trophy 2025 | Virat Kohli: अगले 8 साल तक… रिटायरमेंट के मूड में नहीं विराट कोहली, ट्रॉफी जीतने के बाद क्या-क्या बोले?



Virat Kohli: चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि उनका काम सिर्फ आईसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो. विराट के इस बयान से एक बात तो क्लियर हो गई है कि उनका अभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली संन्यास ले लेंगे.
‘अगले आठ साल तक…’ 
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 6 गेंद रहते 4 विकेट से हराया. कोहली ने फाइनल के बाद कहा, ‘जब आप जायें तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिये तैयार है.’ कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका विजयी शतक और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था. 
यह जीत अद्भुत है – विराट
कोहली ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘यह अद्भुत है. हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे. चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है.’ शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है. उन्होंने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं. हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है.’ 
टीम को दिया जीत का क्रेडिट
विराट कोहली ने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा, ‘पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया. हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है. शुभमन, श्रेयस, केएल , हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया.’ बता दें कि विराट कोहली टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 5 मैचों में 218 रन बनाए. अय्यर ने 243 रन के साथ टूर्नामेंट खत्म किया. टूर्नामेंट के रूप रन स्कोरर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र बने, जिन्होंने 4 मैचों में 263 रन बनाए.



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top