Sports

virat kohli needs only 1 century to break sachin most odi hundred records ind vs ned world cup 2023 | Virat Kohli: नीदरलैंड के खिलाफ कोहली के नाम होगा ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूट जाएगा सचिन का सबसे बड़ा कीर्तिमान!



Virat Kohli 50th ODI Century: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 का अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जबकि नीदरलैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. औपचारिकता के इस मैच में भारतीय टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अब 50वां शतक बनाने के करीब है. कोहली नीदरलैंड के खिलाफ मैच में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 
जमकर चल रहा कोहली का बल्ला अभी तक वह भारत के लिये इस विश्व कप में सर्वाधिक 543 रन बना चुके हैं . पहली बार 50 ओवरों के विश्व कप में कोहली ने 500 से अधिक रन बनाये हैं. उन्होंने 2011 में 282, 2015 में 305 और 2019 में 443 रन बनाये थे. इन तीनों विश्व कप में क्रमश: तेंदुलकर, शिखर धवन और रोहित शर्मा का बल्ला चला था. कोहली भारत के आखिरी लीग मैच में बल्लेबाजी का अच्छा अभ्यास करके सेमीफाइनल की तैयारी करना चाहेंगे. 
वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रहेगी नजर
विराट कोहली की नीदरलैंड के खिलाफ मैच में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड कर नजर रहेगी. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी. अब वह एक शतक और लगाते ही दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह महान सचिन तेंदुलकर(49) को पीछे छोड़ देंगे. कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया चाहेगी कि नीदरलैंड को हराकर अजेय रहने का सिलसिला जारी रहे.
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा. 
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह.



Source link

You Missed

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Scroll to Top