Sports

Virat Kohli ने हमेशा इस प्लेयर को किया इग्नोर, Rohit Sharma ने कप्तान बनते ही दिया टीम में मौका



नई दिल्ली: रोहित शर्मा हमेशा से ही प्लेयर्स को मौका देने के लिए जाने जाते हैं. बीसीसीआई ने उनकी कप्तानी में श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है. श्रीलंका के खिलाफ भारत को तीन टी20 मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. अब काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में एक स्टार क्रिकेटर की वापसी हुई है. ये खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह ही धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. 
इस खिलाड़ी की हुई वापसी 
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल किया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ढेरों रन कूटे हैं और वह हमेशा से ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत ही कमाल की है. अब उन्हें काफी दिनों के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का सदस्य बनने का मौका मिला है. 
कोहली ने की अनदेखी 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में हमेशा ही संजू सैमसन को नजरअंदाज किया. सेलेक्टर्स ने भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. कोहली की कप्तानी में ऋषभ पंत को ज्यादा मौके दिए गए. क्रिकेट पंडित ये मानते हैं कि अगर संजू सैमसन को मौके दिए जाएं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. उनके पास विकेट पर टिकने की गजब काबिलियत है, अगर वह एक बार क्रीज पर जम जाएं तो उसके बाद विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ना तय है. आखिरी बार संजू सैमसन को जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. उस दौरे पर राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे. अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ही मौका मिला है. 
धाकड़ बल्लेबाज है ये प्लेयर 
संजू सैमसन बहुत ही खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. उनके घातक खेल को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने उन्हें अपना कप्तान बनाया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है. संजू की विकेटकीपिंग स्किल भी बहुत ही शानदार हैं वह पलक झपकते ही स्टंपिंग कर देते हैं. आईपीएल (IPL) में संजू सैमसन 121 मैचों में 3068 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाही कर सके. संजू ने भारत के लिए 1 वनडे में 46 रन और 10 टी20 मैचों में 117 रन बनाए हैं. अब कप्तान रोहित शर्मा को उनसे श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

युवाओं को मिली जगह 
श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवाओं को जगह मिली है. ये युवा युवा ओपनिंग बल्लेबाज प्रियंक पांचाल को टीम में एक बार फिर से चुन लिया गया है. वहीं केएस भरत को ऋषभ पंत के साथ टेस्ट टीम का विकेटकीपर चुना गया है. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर पूरे श्रीलंका दौरे से बाहर रहने वाले हैं. 
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.



Source link

You Missed

Priyanka takes dig at PM Modi's repeated 'insult' accusations
Top StoriesNov 3, 2025

प्रियंका ने पीएम मोदी के दोहराए जाने वाले ‘अपमान’ के आरोपों पर निशाना साधा

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और उनसे बिहार…

Pregnant woman dies after falling from operation theatre table in Jharkhand hospital
Top StoriesNov 3, 2025

झारखंड के अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर टेबल से गिरने के बाद गर्भवती महिला की मौत हो गई

रांची: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हाजरीबाग में कथित चिकित्सा लापरवाही के एक डरावने मामले में…

Humanoid robot Vyomitra onboard uncrewed Gaganyaan mission: ISRO chief
Top StoriesNov 3, 2025

मानव-आकार का रोबोट व्योमित्रा अनचार्टर्ड गगनयान mission पर सफलतापूर्वक स्थापित: ISRO के अध्यक्ष

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अगले पांच महीनों में सात मिशनों का लक्ष्य रखा है। नारायण ने…

Scroll to Top