नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. वहीं इस सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ही टी20 सीरीज में भिड़ेगी. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के साथ टीम में वापसी कर रहे हैं. लेकिन रोहित की टीम में वापसी के साथ ही कई खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट गया. इन्हीं प्लेयर्स में एक खिलाड़ी तो ऐसा भी है जो 4 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापस आया था.
एक झटके में बाहर हुआ ये प्लेयर
जब टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका दौरे पर थी तो एक खिलाड़ी को चार साल के बाद टीम में जगह दी गई थी. लेकिन कुछ ही मैचों के बाद इस खिलाड़ी को एक बार फिर से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस खिलाड़ी का नाम है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). टेस्ट क्रिकेट में भारत की ताकत माना जाने वाला ये दिग्गज गेंदबाज लंबे समय के बाद एक बार सीमित ओवर टीम में अपनी जगह बना पाया था. लेकिन अब कप्तान रोहित के आते ही इस प्लेयर को एक बार फिर से बाहर कर दिया गया.
4 साल बाद मिली थी जगह
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब एक बार फिर से सीमित ओवर क्रिकेट में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया था. टेस्ट में अश्विन हमेशा से ही टीम की सबसे बड़ी ताकत रहे हैं. लेकिन अश्विन पिछले चार सालों से टी20 और वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. हालांकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक एक धमाकेदार वापसी की. टी20 वर्ल्ड कप के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कमाल की गेंदबाजी की. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए कई विकेट्स भी झटके. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के ठीक बाद इस प्लेयर को टीम से फिर से ड्रॉप कर दिया गया.
रोहित हाल ही में बने वनडे कप्तान
बता दें कि रोहित को हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके थे. इसी के साथ दो अलग फॉर्मेट में बाकी टीमों की ही तरह भारत के भी दो कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. हालांकि रोहित अब टेस्ट टीम के कप्तान भी बन सकते हैं क्योंकि विराट टेस्ट टीम की कमान छोड़ चुके हैं.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

Major new study shows extra pounds may not be as harmful as thought
NEWYou can now listen to Fox News articles! A major new study found that carrying a few extra…