Sports

Virat kohli most odi runs vs sri lanka move up on 2nd number surpass ms dhoni now eyes on sachin tendulkar | IND vs SL: विराट कोहली ने एक ही पारी से महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे, श्रीलंकाई गेंदबाज मांगते रह गए पानी!



Virat Kohli surpass MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को रिकॉर्ड 317 रनों से जीता. यह वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से मिली सबसे बड़ी जीत है. इस बीच विराट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया.
प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इसी के साथ मेजबानों ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप जीत दर्ज की. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन के छोटे से स्कोर पर सिमट गई. विराट ने 110 गेंदों पर 166 रनों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 8 छक्के जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
धोनी को छोड़ा पीछे
इसी के साथ विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रनों के मामले में धोनी को पीछे छोड़ दिया. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 2383 रन बनाए हैं. विराट के नाम श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कुल 2387 रन हो गए हैं. लिस्ट में टॉप पर लीजेंड सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इस टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर में कुल 3113 रन बनाए थे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में कुल 2265 रन बनाए जो लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
अब निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड
34 वर्षीय विराट कोहली के नाम अब 46 वनडे शतक हो गए हैं. वनडे शतकों के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही उनसे ऊपर हैं. सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और कुल 18426 रन बनाए. सचिन ने वनडे करियर में 49 शतकों के अलावा 96 अर्धशतक जमाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक जमाए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Owaisi slams Assam BJP for 'disgusting' AI video, says existence of Muslims in India is a problem for saffron party
Top StoriesSep 18, 2025

ओवैसी ने असम बीजेपी पर ‘अपमानजनक’ एआई वीडियो की निंदा की, कहा कि भारत में मुसलमानों का अस्तित्व सुनहरी पार्टी के लिए समस्या है

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को असम भाजपा पर हमला किया, जिन्होंने एक “गंदी” एआई…

CPI(M) MP John Brittas raises concern over Centre's decision to entrust its official e-mail services to private entity
Top StoriesSep 18, 2025

सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास ने केंद्र के निर्णय की चिंता जताई कि वह अपने आधिकारिक ईमेल सेवाओं को निजी इकाई को सौंप रहा है।

नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद जॉन ब्रिट्टस ने बुधवार को राज्यसभा अध्यक्ष सी पी राधाकृष्णन…

Scroll to Top