Sports

Virat Kohli miss surpassing Ricky Ponting record of most International centuries as Captain| अब Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, कप्तानी छोड़ते ही चकनाचूर हुआ सपना



नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रेड बॉल सीरीज हारने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेहद कड़ा फैसला लिया. उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी (Team India Test Captaincy) से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. इस अचानक लिए गए फैसले से ‘किंग कोहली’ के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का ख्वाब चकनाचूर हो गया.
विराट ने टीम इंडिया को टॉप पर पहुंचाया
विराट कोहली को जब टेस्ट कप्तनी सौंपी गई थी तब इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की रैंकिंग 7वें नंबर पर थी, जब ‘किंग कोहली’ ने ये जिम्मेदारी छोड़ी तब भारतीय टेस्ट टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पोशीजन पर है. विराट ने अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें- U-19 WC: जब कोहली ने लिया था विलियमसन का विकेट, 14 साल पुराना वीडियो वायरल

विराट ने लिया कड़ा फैसला
विराट कोहली ने अपने बयान में लिखा, ‘ये मेरी 7 साल की कड़ी मेहनत रही, काम और कठोर दृढ़ता जारी रही ता कि टीम को सही दिशा में ले जाया जा सके. मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और कोई कसर वहीं छोड़ी. हर चीज का कभी न कभी अंत होता और मेरे लिए ये टेस्ट कप्तानी का अंत है. ये सफर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन कभी भी मेहनत और विश्वास की कमी नहीं रही. मैंने हमेशा हर चीज में अपना 120 फीसदी देने का प्रयास किया है. अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता,तब मैं जानता हूं कि ये मेरे करने के लिए सही चीज नहीं है. मेरे दिल में ये बात साफ तौर से है कि मैं अपनी टीम के लिए बेईमान नहीं हो सकता.’
 
pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022

एमएस धोनी को कहा शुक्रिया
मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे अपने मुल्क को इतने लंबे वक्त के लिए लीड मौका दिया और खास तौर से  टीम के उन साथियां का धन्यवाद जिन्होंने उस विजन को लाया जो मैंने सोचा था कि टीम किसी भी हालात में हौसला न खोए. आप लोगों ने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया. रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप का भी शुक्रिया जिन्होंने टेस्ट टीम को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार इंजन का काम किया. आपने ने जिंदगी के इस नजरिए को पूरा करने में अहम रोल अदा दिया. और आखिुर में एमएस धोनी (MS Dhoni) का शुक्रिया जिन्होंने मुझपर भरोसा किया और मुझमें उस शख्स की तलाश की जो इंडियन क्रिकेट को आगे ले जा सकता है. 
 
विराट अब नहीं तोड़ पाएंगे पोटिंग का ये रिकॉर्ड
टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से महरूम हो गए. विराट और पोटिंग दोनों ही दिग्गजों ने बतौर कप्तान 41-41 शतक अपने नाम किए हैं, लेकिन अब भारतीय बल्लेबाज इस आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे. 

कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. विराट कोहली – 41 शतक/रिकी पोटिंग – 41 शतक2. ग्रीम स्मिथ – 33 शतक3. स्टीव स्मिथ – 20 शतक4. माइकल क्लार्क – 19 शतक 
2 साल से शतक से महरूम
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को इंटरनेशनल सेंचुरी, जहां उन्होंने कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी. 

कोहली के नाम अब तक 70 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब तक 70 शतक हैं. विराट कोहली से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर (100) हैं. साल 2019 से लेकर अब तक विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. हालांकि पोटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका विराट के पास है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर – 100 शतक2. रिकी पोटिंग – 71 शतक3. विराट कोहली – 70 शतक




Source link

You Missed

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Who Was Dick Cheney Vice President for? This Is Whom He Served With – Hollywood Life
HollywoodNov 4, 2025

डिक चेनी के लिए कौन उपराष्ट्रपति थे? यह कौन था जिसके साथ उन्होंने काम किया – हॉलीवुड लाइफ

चेनी का निधन: अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति का अंतिम संस्कार 3 नवंबर 2025 को, पूर्व उपराष्ट्रपति…

केवलादेव पार्क में पहली बार दिखा दुर्लभ हिमालयन रूबी थ्रोट पक्षी
Uttar PradeshNov 4, 2025

अयोध्या की आस्था, इतिहास और रहस्य को समेटे रामकोट मोहल्ला, जानें इसकी विशेषता

अयोध्या नगरी अपने मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है, लेकिन यहां का रामकोट मोहल्ला…

Scroll to Top