Sports

Virat Kohli may break Coach Rahul Dravid Record of Most Test Run in South African Soil in Cape Town Newlands | विराट कोहली तीसरे टेस्ट में कोच राहुल द्रविड़ के सामने ही तोड़ देंगे उनका रिकॉर्ड, बस चंद कदम दूर है मंजिल



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में होने वाला सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऐतिहासिक होने जा रहा है. वो न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं, बल्कि कोच राहुल द्रविड़ के सामने उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
विराट के लिए सुनहरा मौका
टीम इंडिया (Team India) ने अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और विराट भारत को केपटाउन (Cape Town) जीत दिलाकर इतिहास रच सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि भारतीय टीम ने व्हाइट जर्सी में न्यूलैंड्स (Newlands) के मैदान पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है. 
 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट रिकॉर्ड
2 से 6 जनवरी 1993: मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में मुकाबला ड्रॉ2 से 6 जनवरी 1997: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत 282 रन से हारा2 से 6 जनवरी 2007 : राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत 5 विकेट से हारा2 से 6 जनवरी 2011 : एमएस धोनी की कप्तानी में भारत मुकाबला ड्रॉ5 से 8 जनवरी 2011 : विराट कोहली की कप्तानी में भारत 72 रन से हारा

विराट तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकॉर्ड
केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेले जाने वाले टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली की गैरमोजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाने पर उठे सवाल, ये प्लेयर था असली दावेदार!
SA में विराट के कितने टेस्ट रन?
विराट कोहली (Virat Kohli) दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 50.91 की बल्लेबाजी औसत से इस धरती पर 611 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं द्रविड़ ने इस मुल्क में 11 टेस्ट मैचों में 29.71 की औसत से 624 रन अपने नाम किए थे. 

सिर्फ 14 रन की दरकार
विराट कोहली (Virat Kohli) अगर केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में 14 रन और बना लेते हैं तो वो कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नजर के सामने ही उनके इस रिकॉर्ड को तोड़कर लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. 

सचिन अभी भी टॉप पर
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) टॉप पर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने 15 टेस्ट मैचों में 46.44 के औसत से 1161 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे.  



Source link

You Missed

Assam Congress files complaint against state BJP over Islamophobic AI video
Top StoriesSep 18, 2025

असम कांग्रेस ने राज्य भाजपा पर इस्लामोफोबिया के खिलाफ एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस वीडियो के मामले में शिकायत दर्ज की है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कांग्रेस नेताओं,…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – उत्तर प्रदेश समाचार

अमृत से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण पीलीभीत. अक्सर हमें…

PM Modi Speaks to Nepal PM Karki, Reaffirms Support for Peace
Top StoriesSep 18, 2025

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री कार्की से बात करते हुए शांति के लिए समर्थन की पुनरावृत्ति करते हैं।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने नेपाली समकक्ष सुशीला कार्की से बातचीत की और शांति…

Scroll to Top