Virat Kohli Records, IND vs BAN : भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक जड़ा. विराट ने छक्का लगाते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक भी पूरा किया. इसी छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत भी दिलाई.
वनडे में 48वां शतकविराट कोहली ने 103 रन बनाने के लिए 97 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े. उन्होंने पारी के 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. विराट का ये वनडे इंटरनेशनल करियर में 48वां शतक है. भारक ने इस मैच में 257 रनों का लक्ष्य 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया.
सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
भारत को कप्तान रोहित शर्मा (48) और शुभमन गिल (53) ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 88 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने इस दौरान अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 69वां अर्धशतक पूरा किया. विराट ने इसी के साथ एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के मामले में दिग्गज जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ा.
भारत को दिया 257 रन का टारगेट
पुणे के एमसीए स्टेडियम में बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने ओपनर लिटन दास (66) और तंजीद हसन (51) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. उनके अलावा महमूदुल्लाह ने 46 और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 38 रनों का योगदान दिया. पेसर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
Is Greg Biffle Dead? What We Know About North Carolina Plane Crash – Hollywood Life
Image Credit: Universal Images Group via Getty Greg Biffle, the former NASCAR racer, made headlines on December 18,…

