Team India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो बेहतरीन लक्जरी लाइफ जीते हैं. विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक नायाब चीजें मौजूद हैं. आइये एक नजर डालते हैं कोहली की 6 आलिशान चीजों की लिस्ट पर:
फ्लाइंग स्पर कार के मालिक 
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक विराट कोहली बेंटले फ्लाइंग स्पर कार के मालिक हैं. इस सेडान की कीमत लगभग 3.97 करोड़ है.
मुंबई में 34 करोड़ रुपये का घर
विराट कोहली के पास मुंबई के वर्ली में एक आलिशान फ्लैट है. इस फ्लैट को विराट-अनुष्का ने अपनी शादी से पहले 2016 में खरीदा था. 7, 171 स्क्वायर फीट में फैला ये आपर्टमेंट ओमकार 1973 के 35वें फ्लोर पर है. इस अपार्टमेंट से पूरा मुंबई शहर और अरब सागर साफ दिखाई देता है. इसकी कीमत लगभग 34 करोड़ रुपये हैं.
कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शानदार बंगला है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये है. इस बंगले में एक पूल, जिम और शानदार सजावट का सामान है.
द बेंटले कॉन्टिनेंटल
विराट कोहली का कार लव किसी से भी नहीं छुपा है. उनके पास बेहतरीन कारों का कलेक्शन हैं. जिसमें द बेंटले कॉन्टिनेंटल उनकी फेवरेट कारों में से एक हैं. उन्होंने 2018 में ये शानदार कार अपने लिए खरीदी थी. बेटी के जन्म से पहले कोहली को उनकी पत्नी अनुष्का के इसी कार में एक साथ स्पॉट किया गया था. इस कार की कीमत लगभग 4 से 4.6 करोड़ के बीच है.

85 हजार का महंगा वॉलेट
विराट कोहली की सबसे कीमती चीजों में उनका वॉलेट भी शामिल है. उनके पास लोएस मोयितोंजी के ब्रांड का पर्स है जिसकी कीमत 85 हजार रुपए है.
प्राइवेट जेट
विराट कोहली के पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपये है.  इस जेट का इस्तेमाल कोहली अपनी पत्नी को घुमाने के लिए करते हैं. विराट और अनुष्का बेहद ही आलिशान जिंदगी जीते है. उनकी सालाना कमाई 26 मिलियन डॉलर (196 करोड़ रुपये) है.



Source link