Sports

virat kohli just 3 sixes away to become most six hitting batsmen for single franchise gayle de villiers | KKR vs RCB: IPL का ‘विराट’ रिकॉर्ड नाम करने से 3 कदम दूर कोहली, गेल-डिविलियर्स को पछाड़ बनेंगे नंबर-1!



Kohli IPL Records: बैटिंग सुपरस्टार विराट कोहली शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मैच में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह आईपीएल इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद नजदीक हैं.
कोहली के पास नंबर-1 बनने का मौका35 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट अब तक आरसीबी के लिए 239 आईपीएल मैचों में 237 छक्के लगा चुके हैं. वह आईपीएल में किसी एक टीम से खेलते हुए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 239 छक्के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए लगाए थे. कोहली को यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 छक्कों की दरकार है, जोकि उनके लिए कोई बड़ा काम नहीं है. गेल आरसीबी के लिए 85 आईपीएल मैचों में 239 छक्कों के साथ नंबर 1 स्थान पर हैं और तीन बार फाइनल में हारने वाले एबी डिविलियर्स 156 आईपीएल मैचों में 238 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
IPL में एक टीम के लिए सर्वाधिक छक्के
क्रिस गेल (RCB) – 239 छक्केएबी डिविलियर्स(RCB) – 238 छक्केविराट कोहली (RCB) – 237 छक्केकीरोन पोलार्ड (MI) – 223 छक्के रोहित शर्मा (MI) – 210 छक्केएमएस धोनी (CSK) – 209 छक्के
रसेल के निशाने पर ये बड़ा रिकॉर्ड  कोलकाता के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भी इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अगर वह कम से कम तीन छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह आईपीएल में KKR के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. 2014 में केकेआर में शामिल हुए रसेल के नाम अब तक 106 आईपीएल मैचों में 197 छक्के हैं. 35 वर्षीय दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है और उन्होंने शनिवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 गेंदों में 64 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस पारी में उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे.



Source link

You Missed

Political row erupts in Gujarat as BJP refuses to bear former CM Rupani's funeral expenses
Top StoriesSep 15, 2025

गुजरात में भाजपा के पूर्व सीएम रुपानी के अंतिम संस्कार के खर्चों को वहन करने से इनकार करने के बाद राजनीतिक विवाद फूट पड़ा है

रुपानी के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा के शानदार समारोह के पीछे एक चौंकाने वाला मोड़ उभर रहा…

More pregnant women using marijuana despite experts' warnings on health risks
HealthSep 15, 2025

मारिजुआना के स्वास्थ्य जोखिमों पर विशेषज्ञों के चेतावनियों के बावजूद अधिक गर्भवती महिलाएं इसका उपयोग कर रही हैं।

नई खबर: अब आप फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुन सकते हैं! अधिक महिलाएं प्रेग्नेंसी से जुड़ी बीमारियों का…

Scroll to Top