Virat Kohli in World Cup 2023 : भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है. उन पर अब वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में भी सभी की नजरें रहेंगी. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली का आक्रामक अंदाज इस आईसीसी टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा. इस बीच विराट कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया.
8 अक्टूबर को AUS से भिड़ंतभारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच से पहले बुधवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के इस वैकल्पिक अभ्यास सत्र में मीडियाकर्मियों को आने की अनुमति नहीं थी लेकिन जानकारी मिली है कि कोहली ने आते ही प्रैक्टिस शुरू कर दी. उन्होंने काफी देर तक पसीना बहाया.
नहीं मिल पाए प्रैक्टिस मैच
राहुल द्रविड़ की अगुवाई वाले कोचिंग स्टाफ ने कोहली के लिए गेंदबाजी की. इस भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ने शुरू में थ्रो-इन पर अभ्यास किया और फिर कुछ स्थानीय नेट गेंदबाजों का भी सामना किया. भारत के दोनों अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गए थे और ऐसे में कोहली ने अतिरिक्त प्रयास किया.
AUS से सीरीज में खेले केवल 1 मैच
भारत ने इससे पहले हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी लेकिन कोहली तब सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेले थे. उन्होंने राजकोट में तीसरे मैच में वापसी करके 61 गेंद पर 56 रन बनाए थे. कोहली के अलावा जिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बुधवार को अभ्यास किया, उनमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा तथा बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव शामिल हैं. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा लेकिन भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होना है.
Amid dense fog, truck runs over girl walking to school in UP’s Kaushambi
KAUSHAMBI: A girl on the way to her school was killed on the spot after being hit by…

