Indian Cricket team: टीम इंडिया के पास इस साल वनडे वर्ल्ड कप जीत इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. उस साल भारत में ही इस ICC टूर्नामेंट का आयोजन होना है. यह टीम के लिए एक सकारात्मक पहलू है, लेकिन अगर टीम को 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतनी है तो कड़ी मेहनत करनी होगी. इन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी का चलना बेहद ही जरूरी है. अगर ये खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो एक बार फिर टीम का बंटाधार हो जाएगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी का चलना बेहद जरूरीटीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का ओपेनिंग करना तय ही है. 23 साल के इस खिलाड़ी का भले ही WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. लेकिन इस समय वह जिस घातक फॉर्म में हैं. इससे कोई अनजान नहीं है. आईपीएल में गिल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. अच्छी बात यह है कि वर्ल्ड कप भारत में है और वह भारतीय पिचों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. ऐसे में उनका वनडे वर्ल्ड कप में बल्ला जमकर चल सकता है. और अगर चला तो टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के मौके बनेंगे. वनडे में उनका मौजूदा बल्लेबाजी औसत 65.55 का है.
विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला जब-जब चलता है तब-तब भारत के मैच जीतने के मौके बढ़ जाते हैं. ऐसे में उनका इस वर्ल्ड कप में भी रन बनाना बेहद जरूरी होगा. खास बात यह है कि विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं. 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने तीनों फॉर्मेट में रन के साथ-साथ शतक भी ठोके हैं. इसलिए वर्ल्ड कप जिताने में वह बेहद ही अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते पिछले लंबे समय से मैदान से दूर हैं. हालांकि, उनके पीठ की सर्जरी हो चुकी है और अब वह NCA(नाशनक क्रिकेट अकेडमी) में रेहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ऐसे में अगर वह पूरी तरह फिट होकर वर्ल्ड कप में खेलते हैं, तो टीम इंडिया के बेहद ही खुशी की बात होगी. क्योंकि उनकी काबिलियत दुनिया में हर क्रिकेट फैन जानता है कि वह क्या कर सकते हैं.
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

