Virat Kohli World Record: आईपीएल 2023 में विराट कोहली का शानदार फॉर्म दिखा है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अभी तक खेले मैचों में घातक फॉर्म में दिखे हैं. रविवार(14 मई) को हुए मौजूदा सीजन के 60वें मैच में जैसे ही वह मैदान में उतरे उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, वह इस मैच में 18 रन बनाकर ही पवैलियन लौट गए, लेकिन वह टी20 क्रिकेट में सभी महारथी क्रिकेटर्स को पीछे छोड़कर दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में जैसे ही कोहली मैदान में उतरे, वह टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उनका यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 250वां मैच रहा. वह आईपीएल में 235 मैच आरसीबी के लिए खेले हैं, जबकि चैंपियंस लीग टी20 में उन्होंने टीम के लिए 15 मैच खेले हैं. कोहली ने आईपीएल की शुरआत 2008 में की थी और तब से ही वह आरसीबी के लिए खेलते आए हैं. सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी हैं.
T20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटर
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने सीएसके के लिए अब तक 240 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर समिट पटेल हैं. इन्होंने नॉर्टिंघमशायर के लिए 220 मैच खेले हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज रहे कीरोन पोलार्ड चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 211 मैच खेले हैं, जबकि पांचवें नंबर लंकाशायर के लिए 209 मैच खेलने वाले स्टीवन क्रॉफ्ट हैं.
कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन हैं. वह मौजूदा सीजन में आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बने, जिन्होंने 7000 रन बनाए हैं. उनके आईपीएल में अब तक 235 मैच खेलते हुए 36.40 की औसत के साथ 7062 रन हैं. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 5 शतक और 50 अर्धशतक भी जड़े हैं. मौजूदा सीजन की बात करें, तो उन्होंने 12 मैचों में 39.82 की औसत से 438 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं.
जरूर पढ़ें
Two CoBRA personnel critically injured in Maoist IED blasts in Jharkhand
RANCHI: Two personnel of the Commando Battalion for Resolute Action (CoBRA) were critically injured in separate improvised explosive…

