Sports

Virat Kohli in ICC T20 Team Of Year 2022 create history to include in all 3 teams ODI and test only cricketer | Virat Kohli: विराट कोहली ने नाम कर लिया ये बड़ा महारिकॉर्ड, नहीं बना सका दुनिया में कोई प्लेयर



Virat Kohli Record: विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. अब हाल ही में उन्हें ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया है, जिसे अभी तक कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड
ICC की टी20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल होते ही विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने दर्ज कर लिया है. वह ICC की टेस्ट, टी20 और वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह पाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं.  कोहली तीन मौकों पर टेस्ट और 6 मौकों पर ICC की वनडे टीम ऑफ द ईयर में शामिल हुए हैं. उन्हें चार बार वनडे टीम का कप्तान भी चुना गया था. 
विराट कोहली (ICC Teams में अबतक)
ICC ODI टीम ऑफ द ईयर: 2012, 2014, 2016 (कप्तान), 2017 (कप्तान), 2018 (कप्तान), 2019 (कप्तान).ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर: 2017 (कप्तान), 2018 (कप्तान), 2019 (कप्तान).ICC मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर: 2022 
विस्फोटक बैटिंग में माहिर 
विराट कोहली बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साल 2022 में उन्होंने टी20 फॉर्मेट में खूब रन बनाए. एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और फॉर्म में वापसी की. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को कई अहम मैच जिताए. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 296 बनाए थे. 
इन प्लेयर्स की भी लगी लॉटरी 
साल 2022 के लिए ICC की टी20 टीम ऑफ द ईयर में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. इनमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल हैं. इन तीनों ही प्लेयर्स ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं,पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है.
आईसीसी टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022: 
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, सैम कुरेन, वानिंदु हसारंगा, हारिस रऊफ, जोशुआ लिटिल. 
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top