Virat Kohli 28th Test Hundred: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक अहमदाबाद टेस्ट में एक धमाकेदार पारी देखने को मिली है. भारतीय क्रिकेट फैंस पिछले तीन साल के विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार खत्म हो गया है. इस सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से ये ऐतिहासिक पारी देखने को मिली है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
3 साल बाद टेस्ट में विराट का शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान अपना पहला टी20 शतक जड़ा था. वहीं दिसंबर के महीने में एक लंब इंतजार के बाद वनडे फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक देखने को मिला था. अब टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 3 साल के बाद 100 रन का आंकड़ा पार किया है. ये उनके इंटरनेशनल करियर का 28वां टेस्ट शतक हैं. इससे पहले उन्होंने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 75वां शतक है. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक 46 शतक जड़े हैं और टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के 28 शतक हो गए हैं. वहीं, टी20 में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक शतक है, जो एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ देखने को मिला था.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने भी कमान का प्रदर्शन किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 128 रन की पारी खेली थी. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
'Courts not tools for electoral gain': HC rejects Mehbooba’s PIL on transfer of undertrial prisoners to J&K
SRINAGAR: The High Court of Jammu and Kashmir and Ladakh on Tuesday dismissed a Public Interest Litigation (PIL)…

