Virat Kohli in Ekana Stadium: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 23 मार्च को खेला जाना है. इस मैच से पहले RCB के स्टार विराट कोहली नेट्स में जमकर पसीना बहाते और बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए. RCB का लक्ष्य टॉप-2 में जगह बनाने का होगा. एक तरफ जहां SRH प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप-2 में जगह बनाने के बेहद करीब है. टीम 12 मैचों में 17 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. अगर उसे इकाना में हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती है तो टॉप-2 का स्थान पक्का हो जाएगा, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकते हैं.
विराट कोहली ने जमकर बहाया पसीना
आरसीबी टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और विराट कोहली भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. बेंगलुरु और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने इकाना स्टेडियम में अभ्यास किया. बता दें कि बेंगलुरु में खराब मौसम के चलते हैदराबाद और आरसीबी का मैच लखनऊ शिफ्ट हुआ. 27 मई को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. लखनऊ पहुंचे विराट कोहली प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया. इकाना स्टेडियम में विराट कोहली को विकेट के पीछे एक बैट रखकर प्रैक्टिस करते देखा गया, जैसा ही वह अक्सर करते नजर आते हैं. 6 दिनों तक विराट कोहली राजधानी लखनऊ में रहेंगे, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. इकाना स्टेडियम और होटल के बाहर विराट के दीदार के लिए फैंस मौजूद रहते हैं.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 22, 2025
नो लुक’ शॉट भी दिखाया
विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और आईपीएल 2025 में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आगामी मुकाबले में टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. वह इन उम्मीदों पर खरे उतरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यहां तक कि आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके अभ्यास के वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें ‘नो लुक’ शॉट की प्रैक्टिस करते भी देखा गया है.
शानदार फॉर्म में विराट, SRH के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड
कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी की बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं. उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.1 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के साथ साझा कर लिया है. दोनों के नाम अब 62-62 अर्धशतक हैं. मौजूदा सीजन में कोहली लगातार चार पारियों में अर्धशतक जमा चुके हैं, जो आईपीएल के इतिहास में एक खास उपलब्धि मानी जाती है. SRH के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है. SRH के खिलाफ उन्होंने 23 पारियों में 762 रन बनाये हैं , जिसमें 5 अर्धशतक और एक शतक शामिल है.