Virat Kohli first reaction after rcb won ipl trophy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली है. पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में 6 रन से धूल चटाकर आरसीबी ने 18 साल का इंतजार खत्म किया. आरसीबी की इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली के आंखों में आंसू थे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली अपनी भावनाओं को छिपा नहीं पाए. मैच की अंतिम गेंद फेंके जाने से पहले ही उनके आंसू छलकने लगे. आरसीबी की इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली के पहले शब्द क्या थे? आइए जानते हैं…
RCB की जीत के बाद कोहली के पहले शब्द
विराट कोहली ने जीत के बाद कहा, ‘यह जीत जितनी टीम के लिए है, उतनी ही फैंस के लिए भी है. 18 साल हो गए हैं. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैंने अपना सबकुछ दिया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. आखिरी गेंद फेंके जाने के बाद मैं भावुक हो गया.’ बता दें कि विराट कोहली ने कई सीजन टीम की कप्तानी भी की, लेकिन RCB चैंपियन नहीं बनी. 2016 में उनकी ही कप्तानी में टीम फाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन खिताब से दूर रह गई.
एबी डिविलियर्स को किया याद
विराट कोहली ने आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को याद किया, जो यह फाइनल देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे और जीत के बाद कोहली के साथ जश्न मनाया. विराट ने कहा, ‘उन्होंने (एबी डिविलियर्स) इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है. मैंने उनसे मैच से पहले कहा था – यह मैच भी उतना ही आपका है और मैं चाहता था कि वह हमारे साथ जश्न मनाएं. उनके पास अभी भी हमारे लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं और उन्हें रिटायर हुए चार साल हो गए हैं. वह हमारे साथ पोडियम पर होने के हकदार हैं.’
‘मैं आज रात बच्चे की तरह सोऊंगा’
विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैं इस टीम के प्रति वफादार रहा हूं, चाहे कुछ भी हो. ऐसे क्षण भी आए जब मैंने कुछ और सोचा, लेकिन मैं इस टीम से जुड़ा रहा. मेरा दिल बैंगलोर के साथ है, मेरी आत्मा बैंगलोर के साथ है और जब तक मैं आईपीएल खेलता रहूंगा, मैं इसी टीम के लिए खेलूंगा. आज रात मैं एक बच्चे की तरह सोऊंगा. मुझे इस खेल को खेलने का मौका कई सालों तक नहीं मिला है. हमारे लिए एक लास्ट डेट है.’
भगवान का कहा शुक्रिया
विराट कोहली ने इस पल को उनके जीवन में लाने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘भगवान का शुक्रिया कि उन्होंने आखिरकार मुझे यह मौका दिया. टीम की मदद करने के लिए आप अलग-अलग तरीके खोजते हैं. ईमानदारी से कहूं तो यह मैनेजमेंट और ग्रुप बेहतरीन है. ऑक्शन के बाद बहुत से लोगों ने हमसे सवाल किए, लेकिन दूसरे दिन तक हम जो कुछ भी हासिल कर पाए, उससे खुश थे. मेरे बारे में पहले ही बहुत कुछ कहा जा चुका है. यह जीत बैंगलोर के लिए है. यह पल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है.’
Woman among two granted citizenship under CAA, tally rises to five
Deb said she is the first woman in Assam to receive citizenship under the CAA, and notably the…

