Sports

Virat Kohli fail give Gift her Daughter Vamika on her first birthday to play his 100th Test vs South Africa | Virat Kohli का ख्वाब चकनाचूर, बेटी Vamika को बर्थडे पर नहीं दे पाएंगे ‘टेस्ट सेंचुरी’ का तोहफा



नई दिल्ली: चोट की वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, जिसकी वजह से उनका वो ख्वाब चकनाचूर हो गया जिसे वो अपनी बेटी वामिका (Vamika) के पहले बर्थडे पर पूरा करना चाहते थे.
वांडरर्स टेस्ट से बाहर हुए कोहली
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गई है. इसके साथ ही राहुल भारत के 34वें टेस्ट कैप्टन बन गए. प्लेइंग 11 में ‘किंग कोहली’ को हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने रिप्लेस किया है. 

SA में कोहली लगाने वाले थे ‘टेस्ट सेंचुरी’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 98 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वो दक्षिण अफ्रीका टूर (South Africa Tour) पर अपने करियर का 100वां मैच खेलने वाले थे, इस तरह वो इस खास मुकाम को हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी होते, लेकिन अब इसके लिए उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा.
11 जनवरी 2022 को वामिका का पहला बर्थडे 
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज के टेस्ट के तीसरे मैच की शुरुआत 11 जनवरी 2022 को होगी, ये मैच केपटाउन (Cape Town)  के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान में खेला जाएगा. गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था इस तरह वो तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक साल की हो जाएगी.

विराट कोहली का ख्वाब चकनाचूर
विराट कोहली (Virat Kohli) केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले थे, लेकिन जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) से बाहर होने की वजह से ये उनका 99वां टेस्ट होगा. यही वजह है कि विराट अब बेटी वामिका (Vamika) को ‘टेस्ट सेंचुरी’ का नायाब तोहफा नहीं दे पाएंगे.
10 साल पहले खेला पहला टेस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 20 जून 2011 को किंग्सटन (Kingston) में खेला था. तब से लेकर अब तक वो 98 टेस्ट की 166 पारियों में 56.27 की औसत से 7854 रन बना चुके हैं. यानी दक्षिण अफ्रीका के दौरे (South Africa Tour) पर वो अपना 8000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं.



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top