Virat Kohli embarrassing record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के रविवार(23 अप्रैल) को हुए आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच कांटे की टक्कर हुई. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी विराट कोहली ने की. पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. उनके नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो कोई भी बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट के नाम हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. क्रिकेट की भाषा में कहा जाए तो ‘गोल्डन डक’. इसी के साथ वह आईपीएल में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए, जिसमें से 7 बार वह गोल्डन डक हुए. आईपीएल में सर्वाधिक बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में कोहली अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं. इनसे पहले गौतम गंभीर, मनदीप सिंह, अमित मिश्रा और अंबाती रायडू भी इतनी बार ही गोल्डन डक हुए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक होने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है. वह 10 बार आउट हुए हैं.
ग्रीन जर्सी में लगातार दूसरा गोल्डन डक
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच में ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान में उतरी थी. विराट कोहली लगातार दूसरी बार इस जर्सी में खेलते हुए गोल्डन डक हुए. आईपीएल 2022 में भी ग्रीन जर्सी पहनकर खेले गए मुकाबले में कोहली गोल्डन डक हुए थे. तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला था. ऐसे में इस मैच में एक बार फिर वही हुआ.
इस सीजन में विराट ने की दूसरी बार कप्तानी
विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी बार कप्तानी करते नजर आए. इससे पहले विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए टीम के पिछले मैच में भी कप्तानी की थी. बता दें, कि विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी साल 2021 में छोड़ दी थी. इस सीजन में टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज रहे फाफ डु प्लेसी संभाल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|
Fresh PIL in SC seeks law on menstrual pain leave for women
The petitioner further submitted that the menstrual status of a woman is a personal matter intrinsic to her…

