Sports

Virat kohli controversial decision in his captiancy for which Kohli was criticized Indian test team captaincy | कप्तान के तौर पर Virat Kohli के वो 4 फैसले, जिन्होंने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया



नई दिल्ली: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. अब वह तीनों ही फॉर्मेट में खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली हमेशा से ही अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं. वह भारत के सबसे सफल कप्तान है. उनकी कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली के कई विवादित फैसले ऐसे रहे, जिनको लेकर उनकी हमेशा ही आलोचना होती रही है. आइए जानते है, उन फैसलों के बारे में. 
1. वर्ल्ड कप में विजय शंकर का चुना जाना 
भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा था. वर्ल्ड के लिए टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) ने विजय शंकर को अंबाती रायडू की जगह चुना था. विजय शंकर ने कोहली (Virat Kohli)  की कप्तानी में ही अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था. उनका ये फैसला बहुत ही विवादों में रहा था, क्योंकि विजय शंकर अपने बल्ले और गेंद से कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए थे. 
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो स्पिनर खिलाना 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच साउथहैमप्टन के मैदान पर खेला गया था. वहां की पिच हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को मदद करती है, लेकिन फिर भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  ने दो स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन. मैच में ये दोनों कोई भी बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके. विपक्षी बल्लेबाजों ने इनके खिलाफ जमकर रन बटोरे. 
3. खराब फॉर्म के बावजूद पुजारा-रहाणे का समर्थन करना 
कभी भारतीय बल्लेबाजी की नींव रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. फिर भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन दोनों बल्लेबाजों को टीम में बनाए रखा. पिछले दो सालों से ये बल्लेबाज कोई भी शतक नहीं लगा पाए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर बाहर बैठे रहे. वहीं, धाकड़ बल्लेबाज हनुमा विहारी को भी मौका नहीं मिला पाया. उनका ये फैसला हमेशा ही विवादों में छाया रहा. 
4. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बैटिंग ऑर्डर बदलना 
विराट कोहली (Virat Kohli)  की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार का मुंह देखना पड़ा था. वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को शामिल किया और ईशान को मिडिल ऑर्डर में ना खिलाकर ओपनिंग करने भेज दिया. उनका ये दांव उल्टा पड़ा. ईशान सस्ते में आउट हो गए और टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना पड़ा. ईशान की वजह रोहित तीसरे नंबर और विराट खुद चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. 



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top