Virat kohli century, IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तिरुवनंतपुरम में जमकर बल्ला चलाया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक रहा. विराट ने इसके लिए 85 गेंद खेलीं. वह महानतम सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि इसी साल वह इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे.
सचिन के हैं 49 शतक
महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले और कुल 18426 रन बनाए. उन्होंने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक जमाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
विराट ने जयवर्धने को पछाड़ा
इससे पहले विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. विराट कोहली की अब वर्ल्ड के 5 सबसे सफल वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में एंट्री हो गई है. उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने इस मैच से पहले 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए थे. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ा. विराट की इस पारी से पहले महेला जयवर्धने वनडे में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब विराट ने ये जगह हासिल कर ली है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
40-year-old Haridwar man uses ‘Angithi’ charcoal smoke to kill self after looming debt crisis
Station House Officer (SHO) Manohar Singh Rawat and his team rushed to the residence but arrived too late…

