IPL 2023: आईपीएल में 31 मार्च को पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस साल आईपीएल बेहद ही रोमांचक होने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि इस बार सभी टीमें अपने घरेलू मैदान पर मुकाबले खेलती नजर आएंगी. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. इस आईपीएल में कोहली कई बड़ी उपलब्धियां नाम कर सकते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट बन सकते हैं ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
विराट कोहली के पास इस आईपीएल सीजन में नंबर वन बनने का अच्छा मौका है. विराट कोहली के नाम अभी आईपीएल में 6624 रन हैं. अगर विराट 376 रन और बना लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास में 7,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
तोड़ सकते हैं ये धांसू रिकॉर्ड
विराट कोहली इस बार आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट के पास क्रिस गेल को पछाड़ने का अच्छा मौका है. कोहली ने आईपीएल इतिहास में अभी तक 5 शतक लगाए हैं. वह क्रिस गेल के सबसे ज्यादा 6 शतकों के रिकॉर्ड को पछाड़ने से सिर्फ 2 शतक दूर हैं. जिस तरह का फॉर्म कोहली का इस समय है उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड टूट सकता है.
इस मामले में कोहली बन सकते हैं दूसरे बल्लेबाज
कोहली आईपीएल में एक बार और 50+ स्कोर बनाते ही पचास या उससे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उन्होंने अभी तक 49 बार 50+ स्कोर बनाया है उनसे ज्यादा बार डेविड वार्नर ने यह कारनामा किया है. आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाए हैं. उन्होंने 59 बार 50+ स्कोर बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
NEW DELHI: It was a journey to forget for the 228 passengers on board Air India’s San Francisco–Delhi…

