Virat Kohli Birthday, India vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वनडे विश्व कप (ODI World Cup-2023) का मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा. रविवार को होने वाले इस मैच के लिए खूब तैयारियां की गई हैं. इसी दिन भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्मदिन भी है. जाहिर है कि ‘किंग कोहली’ से मशहूर ये दिग्गज इस दिन को खास बनाना चाहेगा और फैंस को स्पेशल गिफ्ट देने की कोशिश करेगा.
35 के हो जाएंगे विराटभारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दिन ही विराट कोहली का जन्मदिन है. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले विराट कोहली 35 साल के हो जाएंगे. पहले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने विराट का जन्मदिन एक बड़े लेवल पर बनाने का प्लान किया था. इसमें ये तय किया गया कि 70 हजार विराट के मास्क लोगों को बांटे जाएंगे. साथ ही साथ विराट का बर्थडे केक भी मैदान के बीच में ही कटवाया जाएगा. हालांकि इस पूरे कार्यक्रम के लिए आईसीसी ने इजाजत नहीं दी.
मैदान के बाहर होगा जश्न
अब औपचारिक तौर पर भले ही मैदान के अंदर विराट के बर्थडे पर बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होगी लेकिन मैदान के बाहर फैंस ने विराट के लिए उनके बर्थडे को खास बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. ईडन गार्डन्स के बाहर या कहें पूरे कोलकाता शहर में सबसे ज्यादा जर्सी विराट की बिक रही हैं. फैंस ने साथ ही तय किया है कि उनके जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा विराट की जर्सी पहने हुए लोग स्टेडियम में विराट को नजर आएं. विराट के मास्क भी खूब बांटे जा रहे हैं.
विराट देंगे खास तोहफा
विराट की कोशिश भी अपने फैंस को खास तोहफा देने की होगी. विराट महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वनडे शतकों के रिकॉर्ड से बस एक कदम दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि ये रिकॉर्ड उनके जन्मदिन पर बनेगा. विराट ने अभी तक 48 वनडे शतक ठोके हैं. वह इसी विश्व कप में 3 बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन पूरा नहीं कर पाए. सचिन के नाम 49 वनडे शतकों का विश्व रिकॉर्ड है.

Is ‘Jimmy Kimmel Live’ Canceled? Updates on the Late-Night Show’s Fate – Hollywood Life
Image Credit: Disney Jimmy Kimmel is suspended from future broadcasts of his late-night comedy show “indefinitely, according to…