Sports

Virat Kohli big statement On His Captaincy says i was considered as a failed captain | Virat Kohli: टेस्ट सीरीज के बीच विराट कोहली के इस बयान ने मचाई सनसनी, अपनी कप्तानी पर कह दी ये बड़ी बात



Virat Kohli On His Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय तक टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, वहीं साल 2021-22 साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब अपनी कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना दर्द एक बार फिर बयां किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विराट कोहली के इस बयान ने मचाई सनसनी
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. जिसके चलते कई बार विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर सवाल उठे थे. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचते थे लेकिन इसके बाद भी मुझे फेल कप्तान बताया गया. 
कोहली ने बयां किया अपना दर्द 
आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले आरसीबी (RCB) ने अपना एक पॉडकास्ट सीरीज रिलीज की है। इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना दर्द एक बार फिर बयां किया. इस पॉडकास्ट में कोहली से होस्ट ने पूछा कि, आपको ये कभी चुभा नहीं कि आपने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है? जिसके जबाव में विराट ने कहा, ‘आप हमेश टूर्नामेंट जीतने के लिए ही खेलते हो. मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021, टी20 वर्ल्डकप 2022 में कप्तानी की. हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल, वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उसके बाद भी मुझे एक फेल कप्तान कहा गया.’
विराट को किसने चुना कप्तान? 
पॉडकास्ट के बातचीत के दौरा विराट कोहली ने ये भी कहा कि उन्हें एमएस धोनी ने कप्तानी के लिए चुना था. उन्होंने कहा, ‘मैं फील्ड के दौरान इनपुट देता था. मैं उस समय मैच विनिंग पारी भी खेल रहा था और इन इनपुट के कारण से ही क्रिकेट को लेकर मेरी गंभीरता का पता धोनी को लगा. उसी समय उन्होंने मुझे अपना उत्तराधिकारी चुना, जब मैं बाद में कप्तान बना तब भी हमारा रिश्ता ऐसा ही रहा और दोनों के बीच एक सम्मान था.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top